नीदरलैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबले से बाहर हुए शाहीन अफरीदी, क्या एशिया कप में कर पायेंगे वापसी ?

Shaheen Afridi: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ करेगी. उससे पहले बबार आजम की अगुवाई वाली यह टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के लिए नीदरलैंड (PAK vs NED) के दौरे पर है. जिसकी शुरुआत 16 अगस्त यानी की आज से होने वाली है. हालाँकि उससे पहले पाकिस्तानी टीम को एक बड़ा झटका लगा है.
पहले 2 मैचों से बाहर हुए शाहीन अफरीदी
नीदरलैंड और पकिस्तान के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार, 16 अगस्त यानी की आज खेला जाना है. सीरीज का दुसरा मुकाबला 18 और तीसरा 21 अगस्त को खेला जाएगा हालाँकि, उससे पहल पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लग है. दरअसल टीम के सबसे शानदार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) घुटनों की चोट के कारण पहले 2 वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं.
युवा तेज गेंदबाज घुटने की चोट से उबर रहे हैं जो पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के दौरान उन्हें लगी थी. अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि, क्या वो तीसरे वनडे से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं. एशिया कप में पाकिस्तानी टीम को अपने इस गेंदबाज की काफी जरुरत पड़ेगी.
नए गेंदबाजों के पास रहेगा मौका
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का मानना है कि, शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की गैरमौजुदिगी में टीम के युवा गेंदबाजों के पास अपनी कौशल दिखाने का एक शानदार मौका रहेगा. मैच से पूर्व संध्या पर उन्होंने अपने बयान में कहा,
शाहीन शाह अफरीदी की अनुपस्थिति में युवाओं के लिए आगे आने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने का यह एक अवसर है. हम बल्ले और गेंद के बीच एक अच्छी प्रतियोगिता की उम्मीद कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि सीरीज देखने के लिए प्रशंसक काफी संख्या में आएंगे.
यह भी पढ़ें : एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम की हुई घोषणा, शाकिब अल हसन को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी