Scam 2003 Teaser : हंसल मेहता के नए शो का टीज़र आया सामने, तेलगी कि तीस हज़ार करोड़ घोटाले की कहानी…

Scam 2003 Teaser : हंसल मेहता (Hansal Mehta) की 2020 में आई वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ (Scam 1992) को कौन नही जानता हैं. उसका दमदार स्क्रीनप्ले, एक्टर्स का काम और देश को हिला देने वले घोटाले की मजेदार कहानी सबकी फेवरेट बन गई थी. जिसके बाद अब हंसल मेहता एक नया शो लेकर आ रहे है जिसका नाम ‘Scam 2003’ हैं. जल्दी ही यह शो आपकी स्क्रीन्स पर नज़र आने वाला है. मेकर्स ने अब ‘स्कैम 2003’ का टीजर शेयर कर दिया हैं जो की बहुत दमदार है.
तेलगी घोटाले पर आधारित है सीरीज़
सोनी लिव के शो ‘स्कैम 1992’ को भारत के सबसे बेहतरीन और पॉपुलर ओटीटी शोज में गिना जाता है जो कि हंसल मेहता द्वारा निर्देशित हैं. अब उन्होंने अपनी आगामी वेब सीरीज ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ का टीजर साझा कर दिया हैं. सीरीज का निर्देशन हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी (Tushar Hiranandani) द्वारा किया गया है. इस सीरीज कि कहानी भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक अब्दुल करीम तेलगी (Abdul Kareem Telgi) की कहानी पर आधारित है.
पूरे देश को बड़े पैमाने पर झकझोर देने वाली यह घटना पत्रकार और न्यूज रिपोर्टर संजय सिंह (News Reporter Sanjay Singh) की हिंदी किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ (Reporter Ki Dairy) से लिया गया हैं. पहले शो की तरह ‘स्कैम 2003’ में भी थीम म्यूजिक सेम है जिसपर दर्शको का दिल आ गया था. टीजर में तेलगी का किरदार एक डायलॉग बोलता है- ‘लाइफ में आगे बढ़ना है तो डेयरिंग तो करना पड़ेगा न डार्लिंग.’ ये लाइन पहले शो के बेहद पॉपुलर डायलॉग ‘इश्क है तो रिस्क है’ की झलक दिखाई देती हैं.
कब रिलीज़ होगी सीरीज़
‘स्कैम 2003’ का टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की भी अनाउन्स्मेंट कर दी हैं. उन्होंने लिखा, ‘खेल बड़ा था, और खिलाड़ी…! तेलगी द्वारा किया गया यह घोटल देश के सबसे बड़े में से एक हैं जिसने अपने कारनामे से देश को चौंका दिया था. ‘स्कैम 2003’ सीरीज 2 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं.
हंसल मेहता ने ‘स्कैम 1992’ खुद डायरेक्ट किया था लेकिन ‘स्कैम 2003’ में वो शो रनर हैं. इस बार शो के डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी हैं. ‘एक विलेन’, ‘फालतू ‘ और ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्में लिख चुके तुषार ने, ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया हैं. एक्टर गगन देव रियार (Gagan Dev Riyar) इस शो में तेलगी का किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगे.
यह भी पढ़े: कार्डी-बी के खिलाफ नहीं दर्ज होगा मुकदमा, माइक फेंककर मारने के मामले में पुलिस ने दी क्लीन चीट