April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जालंधर से कांग्रेस सांसद Santokh Singh का निधन, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ चलते समय आया था हार्ट अटैक

0
Santokh Singh died of heart attack in Bharat Jodo Yatra

Santokh Singh Passed Away: पंजाब कांग्रेस नेता संतोख सिंह (Santokh Singh) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ चल रहे थे. इस बीच उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया.

बता दें कि संतोख सिंह (Santokh Singh) जालंधर से सांसद थे, उनके निधन पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.

हालत बिगड़ने पर बीच में रोका यात्रा

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ चल रहे संतोख सिंह (Santokh Singh) को हार्ट अटैक आ गया. हालात, बिगड़ता देख राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया.

संतोख सिंह (Santokh Singh) का फगवाड़ा के विर्क अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका कुछ देर इलाज चला, मगर वो जिंदगी की जंग हार गए. बता दें कि जालंधर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर लगातार दो बार 2014 और 2019 में सांसद का चुनाव जीते थे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया शोक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने संतोख सिंह (Santokh Singh) के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि-” हमारे सांसद श्री संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ. उनका जाना पार्टी और संगठन के लिए बड़ा झटका है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.”

सीएम भगवंत सिंह मान ने जताई गहरी संवेदना

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह (Bhagwant Man Singh) जालंधर से कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह (Santokh Singh) के असामयिक निधन पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. सीएम मान ने ट्विट करते हुए लिखा कि -” ‘मुझे उनके निधन पर गहरा दुख हुआ है. भगवान, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें’. “

पूर्व सीएम अमिरंदर ने भी जाहिर किया दुख

 

पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने भी संतोख सिंह (Santokh Singh) के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि- “संतोख सिंह के निधन का खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके पूरे परिवार के साथ हैं. वाहेगुरु जी दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें.”

 

ये भी पढ़ें- Sukhwinder Singh Sukhu की सरकार ने राज्य में लागू की पुरानी पेंशन योजना, 1 लाख 36000 कर्मचारियों को मिलेगा योजना का लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *