April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नशे की हालत में पार्षद Sanjeev Tyagi के बेटे ने दुकान में घुसा दी कार, हादसे में बाल-बाल बची लोगों की जान

0
ghaziabad car accident

गाजियाबाद : पार्षद संजीव त्यागी (Sanjeev Tyagi) के बेटे शोभित त्यागी ने शराब के नशे में अपनी कार को एक दुकान में घुसा (Car Accident) दी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार दुकान के शटर को तोड़ते हुए अंदर चली गई और दुकान का सारा समान बिखर गया. घटना बृहस्पतिवार की रात नूरनगर सिहानी इलाके की है. हालांकि हादस में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

हादसे में बाल-बाल बचे लोग

ghaziabad car accident
हादसे के बाद वहां पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों का कहना है कि पार्षद संजीव त्यागी (Sanjeev Tyagi) के बेटे शोभित त्यागी (Shobhit Tyagi) ने नशे की हालत में तेज रफ्तार कार को दुकान के अंदर घुसा दी. जिसमें वहां, मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. लोगों का आरोप है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी की कार नरनगर सिहानी स्थित जायसवाल बर्तन भंडार के दुकान का शटर तोड़ते हुए अंदर घुस गई.

हादसे के समय वहां मौजूद लोगों का यह भी कहना है कि- हादसे के समय शोभित ने ज्यादा ही नशे में था. जिसके कारण वह कार पर संतुलन नहीं बना सका और कार को दुकान में घुसा दी. हालांकि हादसे में कार चला रहे शोभित को हल्की चोट आई है.

संजीव त्यागी ने कही ये बात

 

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. नंदग्राम पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक मामले को लेकर कोई भी शिकायत नहीं मिली है. वहीं, घटना पर पार्षद संजीव त्यागी (Sanjeev Tyagi) ने कहा कि- ब्रेक नहीं लग पाने की वजह से यह हादसा हुआ है.

संजीव त्यागी (Sanjeev Tyagi) ने कहा कि- उनका बेटा शराब नहीं पीता है. कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के चलते यह अफवाह फैला रहे हैं कि शोभित ने नशे में इस हादसे को अंजाम दिया है.

 

ये भी पढ़ें- लैंडिंग से ठीक पहले कैप्टन कमल केसी ने क्यों बदला था निर्णय?, नेपाल के लिए मनहूस रहा है 15 जनवरी का दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *