Sanjay Raut

Patra Chawl Land Case: पात्रा चॉल जमीन घोटाले में घिरे शिवसेना विधायक संजय राऊत (Sanjay Raut) की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. आज गुरूवार को विशेष अदालत ने उनकी हिरासत की तारीख बढाकर 8 अगस्त तक कर दी है. आपको बता दें कि, आज उनकी हिरासत समाप्त होने वाली थी. जिससे पहले ईडी ने उन्हें पीएमएलए विशेष कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उनकी (Sanjay Raut) हिरासत को आठ अगस्त तक बढ़ा दिया गया.

रविवार को किया गया था गिरफ्तार

Sanjay Raut

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बिलकुल करीबी माने जाने वाले 60 वर्षीय संजय राऊत (Sanjay Raut) के घर पर ईडी ने रविवार को छापा मारा था. जिसके बाद 8 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था.इसके बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. उस समय उन्हें 4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था जिसे बढ़ाकर अब 8 अगस्त तक का कर दिया गया है.

अदालत के इस फैसले के बाद उनके भाई सुनील राऊत ने अपने एक बयान में कहा है कि, उन्हें न्याय्पालिका पर पूरा भरोसा है. संजय राऊत बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक हैं, वे कभी कोई भ्रष्टाचार नहीं करेंगे। भाजपा उनसे डरती है.

एक हजार करोड़ से ऊपर का है घोटाला

Sanjay Raut

आपको बता दें कि, मुंबई पश्चिमी उपगनर के गोरेगांव स्थित सिद्धार्थ नगर के पात्रा चॉल के 47 एकड़ जमीन पर 672 परिवारों के घरों के पुनर्विकास के लिए साल 2007 में सोसायटी द्वारा महाराष्ट्र हाउसिंग डेवलपमेंड अथॉरिटी (म्हाडा) और गुरू कंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच करार हुआ था.

आरोप है कि कंपनी ने चॉल की बची हुई जमीन 9 अलग-अलग बिल्डरों के हाथो बेच 901 करोड़ और हाउस बुकिंग के नाम पर 138 करोड़ रूपये जमा किये. लेकिन किसी परिवार को घर नहीं मिला. गुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक रहे प्रवीण राउत, संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी हैं

यह भी पढ़ें : संजय राउत से ईडी ने मांगी थी 8 दिन की रिमांड, अब भेजा 4 दिन की कस्टडी में 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *