Sanjay Raut Arrest
संजय राउत को 4 दिन की कस्टडी में भेजा गया

Sanjay Raut Arrest : शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत की आज मुंबई के सेशंस कोर्ट, रूम नंबर 16 में पेशी हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने 4 अगस्त तक के लिए उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेज दिया है.

बता दें कि संजय राउत को कल देर रात ईडी ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से ही महाराष्ट्र का सियासी पारा गरम है. कोर्ट में पेशी से पहले राउत का मेडिकल कराया गया था. उन्हें ईडी की टीम जेजे अस्पताल लेकर पहुंची थी और फिर जांच के बाद कोर्ट में पेशी हुई

8 दिन की कस्टडी की ज़रूरत नहीं- अदालत

Sanjay Raut Arrest

Sanjay Raut Arrest : कोर्ट में पेशी के दौरान, ईडी ने संजय राउत की 8 दिन की रिमांड मांगी थी. ईडी ने दलील दी थी कि राउत को 3 समन भेजे गए हैं, लेकिन वे सिर्फ एक बार पेश हुए. इसके अलावा ईडी ने राउत पर ये भी आरोप लगाया है कि उन्होंने सबूतों को प्रभावित करने की कोशिश की है.

बहरहाल कोर्ट ने 8 दिन की कस्टडी की मांग को साफ इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि संजय राउत दो समन में पेश नहीं हुए इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने सहयोग नहीं किया. 8 दिन की कस्टडी की ज़रूरत नहीं हैं, बल्कि 4 अगस्त तक यानी 4 दिन की कस्टडी दी जाती है.

जब हमारा वक्त आएगा तब बीजेपी सोचे कि क्या होगा- उद्धव ठाकरे

Sanjay Raut Arrest

Sanjay Raut Arrest : कोर्ट में पेशी से पहले संजय राउत ने कहा कि शिवसेना को खत्म करने की साजिश हो रही है. जिसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के बहाने बीजेपी को सीधे निशाने पर लिया. उन्होंने कहा-

जब हमारा वक्त आएगा तब बीजेपी सोचे कि उसका क्या होगा.

वहीं संजय राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे ने भी इमोशनल कार्ड खेला. आदित्य ठाकरे ने कहा है-

संजय राउत की गिरफ्तारी महाराष्ट्र को नीचा दिखाने की कोशिश है.

यह भी पढ़े- पश्चिम बंगाल के 4 मंत्रियों की होगी छुट्टी, 7 नए जिले भी बनाए जाएंगे, ममता बनर्जी ने किया ऐलान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *