September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सलमान खान और करण जोहर साथ मिलकर करने जा रहे हैं धमाका 2024 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी फिल्म .

0

बीते 3 दशक से सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर में काफी ब्लॉकबस्टर और धमाकेदार फिल्मे की हैं . बता दे कि फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) और सलमान खान ने कभी आज तक साथ में किसी भी बड़े प्रोजेक्ट में काम नही किया हैं. सलमान ने करण की मूवी ‘कुछ कुछ होता’ में कैमियो  किया हुआ हैं लेकिन उसके बाद से उन्हे  करण के साथ किसी और प्रोजेक्ट में साथ नही देखा गया .

कहा जाता हैं कि शाहरुख़ खान के दवाब की वजह से करण जौहर ने काफी लम्बे समय से सलमान के साथ कोई प्रोजेक्ट नही किया. करण ने शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) के साथ तोह काफी प्रोजेक्ट किये लेकिन सलमान (Salman Khan) के साथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नही किया. अब ऐसा लगता हैं कि इंतज़ार का वक़्त अब ख़त्म होने वाला हैं .

साथ में दिखेंगे करण और सलमान खान

Salman Khan

खबरों में सामने आ रहा हैं की करण के आगे आने वाले प्रोजेक्ट  के लिए सलमान को चुना हैं  जिसे  जिसे वो प्रोड्यूस करेंगे और विष्णुवर्धन फिल्म के डायरेक्टर होंगे. न्यू प्रोजेक्ट जो की एक एक्शन मूवी हैं, उसमे दोनों  करण जौहर और बॉलीवुड पर राज करने वाले सलमान खान साथ दिखेंगे . बता दे कि पिछले 6 माह से इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में सलमान खान करण जौहर और विष्णु वर्धन बात चीत कर रहे हैं और फिल्म की टाइमलाइन और शेड्यूल तय कर दिया हैं . टाइगर 3 के बाद से सलमान खान इसकी शूटिंग  शुरू करेंगे .

7 से 8 महीने में शूट होगी फिल्म

Salman Khan

बता दें कि फिल्म को कई शेड्यूल के बीच 7 से 8 महीने के टाइम ड्यूरेशन के दौरान शूट किया जाएगा। बताते चले कि विष्णुवर्धन ने आखरी बार शेरशाह मूवी का डायरेक्शन किया था. जिसने ओटीटी प्लेटफार्म पर काफी धूम मचाया था. कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों के लिए ही यह काफी यादगार फिल्मो में से एक हैं. यह  विष्णुवर्धन की दूसरी मूवी होगी .

2024 में क्रिसमस के मौके पे रिलीज़ होगी यह फिल्म

Salman Khan

इस मूवी में कुछ ऐसे एक्शन सीन्स हैं . जो की कभी देखे नही गये हैं . बता दे कि मूवी मेकर्स ने यह फिल्म 2024 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ करने का सोचा हैं. ताकि लंबी छुट्टियों और क्रिसमस के त्यौहार का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जा सके. सलमान फिल्म की तैयारी में भी जुटेंगे, जिसमें एक्शन और बॉडी लैंग्वेज की कुछ फिजिकल ट्रेनिंग शामिल है.

यह भी पढ़ें : दुखद: विजय राघवेंद्र की पत्नी के निधन से शोक में डूबा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री, सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट कर जताया शोक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *