April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

साक्षी मलिक ने बताया पहलवानों के आन्दोलन का भविष्य, कहा- बस काम पर वापस लौटी हूँ…..

0
Sakshi Malik

Sakshi Malik Withdraws Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ चल रहे पहलवानों के धरने (Wrestlers protest) को बड़ी चोट पहुंची है. दरअसल 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली पहलवान और इस प्रदर्शन की सबसे बड़ी चेहरा रही साक्षी मालिक (Sakshi Malik) ने खुद को इस आन्दोलन से अलग कर लिया है, और वह अपनी रेलवे की नौकरी पर वापस लौट गयी है.

साक्षी मालिक ने ट्वीट कर बताया सच

बृजभूषण के खिलाफ चल रहे आन्दोलन से साक्षी (Sakshi Malik) का पीछे हटना पहलवानों के लिए भारी क्षति माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, अब विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी खुद को आन्दोलन से अलग कर सकते हैं और अपने काम पर वापस लौट सकते हैं. इन तीनों पहलवानों के ही नेतृत्व में बृजभूषण का विरोध किया जा रहा था.

हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद साक्षी (Sakshi Malik) ने तुरंत ट्वीट करते हुए इन खबरों का खंडन किया. उन्होंने लिखा- ये खबर बिलकुल गलत है. इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा. सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए.

अमित शाह के साथ हुई थी बैठक

Sakshi Malik

बता दें कि इससे पहले शनिवार को ही पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी. रेसलर साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने मीडिया से बातचीत में इस बैठक की पुष्टि की थी. साक्षी मलिक के पति भी इस बैठक में मौजूद थे. हालांकि उन्होंने कहा था कि बैठक में पहलवानों ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी. लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही.

उन्होंने बताया कि हमें गृह मंत्री से जो प्रतिक्रिया चाहिए थी वह नहीं मिली, इसलिए हम बैठक से बाहर आ गए. सत्यव्रत ने कहा कि हम आगे की रणनीति बना रहे हैं. हम पीछे नहीं हटेंगे हम आगे की कार्रवाई की योजना बना रहे हैं. इसके बाद अब साक्षी मलिक पहलवानों के इस प्रदर्शन से अलग हो गई हैं और अपनी रेलवे की नौकरी पर वापस पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने अस्पताल पहुंचकर की घायलों से मुलाकात, घटनास्थल का भी लिया जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *