December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

World Cup 2023 : सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया से जताई ट्राफी की उम्मीद, तस्वीर साझा कर लिखी ख़ास बात

0
World Cup 2023

World Cup 2023 : भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गयी है. इसबार 12 साल के लंबे इंतज़ार के बाद भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. इससे पहले साल 2011 में जब भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, तब टीम इंडिया (Team India) ने 28 साल के सूखे को ख़त्म करते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया था. ऐसे में फैंस को इसबार भी अपनी टीम से कुछ ऐसी ही उमीदें है. वही इस बीच वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सचिन ने टीम इंडिया को लेकर दी प्रतिक्रिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने ऑफिसियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा कर आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत की उम्मीद जताई है. तस्वीर में सचिन के साथ पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को उन्होंने ख़ास कैप्शन दिया है.

सचिन ने लिखा, एक की प्रशंसा करते हुए बड़ा हुआ और बाकी दोनों के साथ फील्ड साझा करने का मौका मिला. उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप जीत के साथ नींव रखी थी. मुझे 2011 में खुशी का अनुभव हुआ. अब उम्मीद यही है कि मौजूदा टीम 2023 में वर्ल्ड कप को घर लाएगी.’ बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra modi) अपने वाराणसी के दौरे पर प्रदेश में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Kashi International Cricket Stadium) का शिलान्यास किया. ये सभी खिलाड़ी इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने एक साथ काशी विश्वनाथ की नगरी में पहुंचे.

शानदार फॉर्म में चल रही है टीम इंडिया

Team India

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में एशिया कप में मिली सफलता से रोहित शर्मा की टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है. वही शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले जीत हासिल कर टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में उम्मीद यही है कि भारतीय टीम इस बार इतिहास रचते हुए तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी.

यह भी पढ़ें : राखी सावंत ने 2 लड़कों को आत्महत्या के लिए किया मजबूर!, बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री ने लगाए संगीन आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *