रीजा हेंड्रिक्स ने जमाया लगातार चौथा अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका ने बनायी सीरीज में बढ़त

SA vs IRE: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से फतह हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. ब्रिस्टल में बुधवार को खेले गए एक हाई स्कोरिंग मुकाबले (SA vs IRE) में प्रोटियाज टीम ने 21 रनों से जीत हासिल करते हुए 2 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 211 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. जवाब में आयरिश टीम 190 रन ही बना पायी.
रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मारक्रम ने जड़ा अर्धशतक
SA vs IRE: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. क्विंटन डी कॉक 7 रन बनाकर रनआउट हुए जबकि वेन डर दूसेन भी केवल 10 रन ही बना पाए. लेकिन उसके बाद रीजा हेंड्रिक्स ने एडेन मारक्रम के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया.
मारक्रम ने केवल 27 गेंदों पर 56 रन की तूफानी पारी खेली जबकि रीजा ने 53 गेंदों पर 74 रन बनाए और इस दौरान 10 चौके और एक छक्का लगाया. टी20 क्रिकेट में हेंड्रिक्स के लिए यह लगातार चौथा अर्धशतक है. अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 11 गेंदों पर 24 और ड्वेन प्रिटोरियस ने 7 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेल टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया.
आयरलैंड के बल्लेबाजों का एक और शानदार प्रदर्शन
SA vs IRE: आयरलैंड के बल्लेबाजों ने पिछले कुछ सीरीज में अपनी शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. ऐसा ही कुछ इस मैच में भी देखने को मिला. आयरिश टीम मैच जीत तो नहीं पायी लेकिन उन्होंने पहाड़ से लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की मजबूत गेंदबाजी क्रम के सामने 190 रन जरुर जड़ दिए. तीसरे नंबर के बल्लेबाज लोरकान टकर ने 38 गेंदों पर 78 जबकि जॉर्ज डॉकरेल ने 43 रन बनाए. सीरीज का दुसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : प्रमुख सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकन टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुए टीम से बाहर