April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

साउथ अफ्रीका की जीत में चमके रूसो और नोर्त्जे, एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को धोया

0
SA vs BAN

SA vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) का 22वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. मैच में साउथ अफ्रीकन टीम ने बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. मैच (SA vs BAN) में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 205 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 101 रनों पर सिमट गयी. जिम्बावबे के खिलाफ खेला गया साउथ अफ्रीका का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था.

रिली रूसो का एक और शतक

SA vs BAN

SA vs BAN: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. कप्तान तेम्बा बवुमा का खराब फॉर्म यहाँ भी जारी रहा और वो केवल 2 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद रिली रूसो और क्विंटन डी कॉक ने मिलकर ना केवल टीम को संभाला बल्कि एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दोनों बल्ल्लेबाजों ने मिलकर दुसरे विकेट के लिए 168 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदरी निभायी.

डी कॉक ने 38 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली. वही, रूसो ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार दुसरा शतक जड़ते हुए 56 गेंदों पर ताबड़तोड़ 109 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए. आखिरी के 5 ओवर में बंगलादेशी गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए केवल 29 रन खर्च किये. जिसके कारण एक समय 240 रनों तक पहुंचती दिख रही साउथ अफ्रीकन टीम बोर्ड पर 205 रन ही लगा पायी.

बांग्लादेश की शर्मनाक हार

SA vs BAN

SA vs BAN: बड़े से लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने कगिसो रबाडा के पहले ओवर में 19 रन बनाकर एक शानदार शुरुआत की. लेकिन उसके बाद एनरिच नोर्त्जे की तेज गेंदों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए. लिटन दास एक छोर पर टिके रहे और दुसरे छोर पर बल्लेबाजों का आना-जाना लगा रहा और अंत में बंगलादेश की पूरी टीम 101 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी.

लिटन ने 34 रन बनाए. उनके अलावा सौम्या सरकार (15), मेहदी हसन (11) और तस्कीन अहमद (10) ही दहाई के आंकड़ें को छु पाए. साउथ अफ्रीका के लिए नोर्त्जे ने केवल 10 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए. शम्सी के खाते में 3 विकेट रहा.

यह भी पढ़ें : टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली ने की वापसी, सूर्यकुमार यादव को हुआ नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *