April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ बने सिक्सर किंग

0
Rohit Sharma

IND vs AUS: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दुसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से एक शानदार जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक अहम योगदान रहा. रोहित ने इस मुकाबले में केवल 20 गेंदों पर 46 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में रोहित (Rohit Sharma) ने  4 चौके और 4 छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.

टी20 क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बने रोहित शर्मा

Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लगाए 4 छक्के के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma), टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा है. रोहित के नाम अब 138 मुकाबलों में 176 छक्के दर्ज हो गए हैं. वही, गुप्टिल ने 172 छक्के लगाए हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल 124 छक्के के साथ तीसरे, इयोन मॉर्गन (120) चौथे और ऑस्ट्रेलियन कप्तान एरोन फिंच (117) पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो, इस मामले में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे आगे चल रहे हैं. रोहित ने अभी तक कुल 3677 रन बनाए हैं. विराट कोहली 3597 रनों के साथ दुसरे और  मार्टिन गप्टिल 3497 रनों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.

टीम इंडिया ने की सीरीज में बराबरी

IND vs AUS 2nd T20

बात मैच की करें तो, पिछली रात हुई बारिश से मैदान गीला होने के कारण मुकाबला ढाई घंटे लेट शुरू हुआ. जिसके कारण मैच को घटाकर 8-8 ओवर का कर दिया गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 90 रनों का स्कोर खड़ा किया.

कप्तान एरोन फिंच ने 31 और मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा दिनेश कार्तिक ने अंत में 2 गेंदों पर 10 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : आज ही के दिन धोनी की युवा सेना ने रचा था इतिहास, फाइनल में पाकिस्तान को चटाई थी धुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *