IND vs PAK मुकाबले में रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, जानिए पाकिस्तान के लिए कौन है टॉप पर

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में रविवार, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमे इस मुकाबले के जरिए एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों ही टीमे लगभग 10 महीनो के बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होगी.
इससे पहले इनका मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था जहाँ भारतीय टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. आज के इस आर्टिकल में हम आपको एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए अभी तक के मुकाबले में दोनों टीमों के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताएँगे.
रोहित शर्मा ने भारत के लिए बनाए है सबसे ज्यादा रन
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए अभी तक के मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो, इस सूची में सबसे ऊपर मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित ने इन मुकाबलों में अभी तक कुल 367 रन बनाए हैं. विराट कोहली 255 रन के साथ दुसरे स्थान पर है. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बाद सूची में वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन और एमएस धोनी हैं.
रोहित शर्मा- 367
विराट कोहली- 255
वीरेंद्र सहवाग- 179
शिखर धवन- 170
एमएस धोनी- 169
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज नहीं है स्क्वाड का हिस्सा
पाकिस्तान की बार करें तो, एशिया कप में भारत के खिलाफ (IND vs PAK) सबसे ज्यादा 432 रन शोएब मलिक ने बनाए हैं. उनके बाद यूनिस खान, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद यूसुफ और नासिर जमशेद का नाम आता है. मगर इन 5 बल्लेबाजों में से कोई भी खिलाड़ी मौजूदा स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है.
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. वही, भारतीय टीम की नजर पिछली हार का बदला लेने के ऊपर रहेगी.
शोएब मलिक-432
यूनिस खान- 238
मोहम्मद हफीज- 184
मोहम्मद यूसुफ- 180
नासिर जमशेद- 165
यह भी पढ़ें : Virat Kohli ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए लिखा ख़ास संदेश, फैंस कर रहे जमकर तारीफ