हांग कांग के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रचने उतरेंगे रोहित शर्मा, ख़ास मामले में विराट से निकलेंगे आगे

Rohit Sharma: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की. अब टीम इंडिया को अगले मुकाबले में बुधवार को हांग कांग का सामना करना है. इस मुकाबले में जीत हासिल करते ही भारतीय टीम टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी एक ख़ास मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे.
विराट कोहली से आगे निकलेंगे रोहित शर्मा
बुधवार को हांग कांग के खिलाफ जीत हासिल करते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 क्रिकेट में विराट कोहली को पीछे छोड़ भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक 36 मुकाबले खेले हैं. जिसमे टीम ने 30 मुकाबले जीते हैं जबकि केवल 6 मैचों में उन्हें हार मिली है.
वही, विराट की बात करें तो, उन्होंने 50 टी20 मुकाबलों में भारत की कप्तानी की है और 30 मैचों में जीत हासिल की है. इस सूचि में सबसे ऊपर पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 टी20 मैच खेले हैं और 41 में जीत हासिल की है.
टी20आई क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान
धोनी – 41 जीत
विराट कोहली – 30 जीत
रोहित शर्मा – 30 जीत
प्लेइंग-11 में शायद ही होगा कोई बदलाव
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम के शीर्ष कर्म के बल्लेबाज स्ट्रगल करते नजर आये थे. चोट से वापसी कर रहे केएल राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. जबकि, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी 18 गेंदों पर केवल 12 रन ही बना पाए थे. हालाँकि, इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में शायद ही किसी बदलाव की तरफ देखेंगे. आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम मेनेजमेंट इन खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहेगी. जिससे वो फॉर्म में वापसी कर सके.
यह भी पढ़ें : लंदन के रेस्टोरेंट में सारा के साथ नजर आये शुभमन गिल, विडियो हो रहा है वायरल-VIDEO