April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने किया शतक के इंतज़ार को ख़त्म, इस मामले में की ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी

0
Rohit Sharma

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की सलामी जोड़ी ने मिलकर एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई.

दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी निभायी. इस दौरान रोहित (Rohit Sharma) ने शतक लगाने के मामले में एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया.

तीन सालों के लम्बे समय के बाद लगाया शतक

Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जोरदार बल्लेबाजी की और तीन साल से अधिक के शतक के सूखे को भी खत्म किया. रोहित ने वनडे में अपना आखिरी शतक 19 जनवरी, 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.

इस मैच में रोहित (Rohit Sharma) ने 85 गेंदों पर 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. हिटमैन ने 41 गेंदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 83 गेंदों में अपना 30वां शतक पूरा किया.

रोहित ने की पोंटिंग की बराबरी

Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में लगाया गया यह शतक रोहित के वनडे करियर का 30वां शतक है. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने वनडे करियर के 241वें मैच में अपना 30वां शतक पूरा किया. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंटिंग ने 375 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

आने वाले समय में रोहित के पास पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका होगा. वही, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो, रोहित इस लिस्ट में पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर 49 शतक के साथ सबसे ऊपर हैं. दूसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिनके नाम 46 शतक हैं.

यह भी पढ़ें : रविन्द्र जडेजा को सौंपी गयी कप्तानी की जिम्मेदारी, प्रमुख टूर्नामेंट में संभालेंगे टीम की कमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *