रोहित शर्मा के पास रहेगा एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का शानदार मौका, शाहिद अफरीदी को छोड़ देंगे पीछे

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर गयी भारतीय टीम को 1 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच के अलावा 7 से 17 जुलाई के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है. हाल ही में सभी फॉर्मेट में टीम के कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बतौर कप्तान यह पहला विदेशी दौरा है. इस सीरीज में उनकी कप्तानी की असल परीक्षा होने वाली है. इसके अलावा रोहित (Rohit Sharma) के पास बतौर बल्लेबाज भी एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा.
रोहित शर्मा छोड़ेंगे शाहिद अफरीदी को पीछे
इंग्लैंड के दौरे पर गयी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास एक ख़ास मामले में पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ने का शानदार मौका रहेगा. दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में रोहित अफरीदी से केवल 12 छक्के पीछे है. रोहित फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 464 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है , जबकि अफरीदी के नाम 476 छक्के दर्ज है.
क्रिस गेल के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा छक्के
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर यूनिवर्स बॉस के रूप में पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है. उन्होंने कुल 553 छक्के लगाए हैं. उसके बाद दूसरे स्थान पर अफरीदी और तीसरे स्थान पर रोहित मौजूद है.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम 398 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर है. भारतीय टीम को इंग्लैंड के इस दौरे पर कुल 7 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में भारतीय फैंस यही उम्मीद लगा रहे होंगे कि, खराब फॉर्म में चल रहे हिटमैन (Rohit Sharma) अपनी लय में वापसी करे. अगर वो ऐसा करने में कामयाब हो पाते हैं तो उन्हें अफरीदी के रिकॉर्ड से आगे निकलने से कोई नहीं रोक सकता.