IND vs WI: मार्टिन गप्टिल से आगे निकले रोहित शर्मा, विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. वनडे सीरीज में आराम करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान वापसी की और अपनी शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी से भारतीय टीम को 68 रनों से जीत दिला दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी कूछ बड़े रिकार्ड्स को भी अपने नाम कर लिया.
विराट कोहली से निकले आगे
टॉस हारकर पहले बलेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार अर्धशतक जमाया. इस मैच में उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 44 गेंदों पर 64 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाये. हिटमैन के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह कुल 31वीं अर्धशतकीय पारी है.
इसी के साथ अब वो विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पचासा लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने 30 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है हालाँकि वो एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. जबकि रोहित ने 27 अर्धशतक और 4 शतक लगाया है.
मार्टिन गप्टिल को भी छोड़ा पीछे
रोहित (Rohit Sharma) ने अपनी इस पारी के दौरान एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. भारतीय कप्तान एकबार फिर से न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित के नाम अब 3443 रन दर्ज हो गए हैं जबकि मार्टिन गुप्टिल ने 3399 रन बनाए हैं.
विराट कोहली 3308 रन के साथ इस मामले में तीसरे नंबर पर है. हालाँकि इन तीनो में सबसे कम पारी विराट ने खेली है. कोहली ने सिर्फ 91 पारियां खेली हैं तो गुप्टिल ने 112 पारियां खेली हैं। वहीं, रोहित 121 पारियां खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : कौन हैं यह पान बेचने वाला संकेत महादेव सरगर? जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारत को दिलाया पहला रजत पदक