Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए मंगलवार का दिन काफी शानदार रहा. इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के द ओवल में खेले गए 3 मैचो की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पहले तो उन्होंने एक महत्वपूर्ण टॉस जीती. गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को केवल 110 रनों की स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. और, उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित (Rohit Sharma) ने शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया.

250 छक्के लगाने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

 Rohit Sharma

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन की जोड़ी मैदान पर आई. लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे धवन ने संभल कर बल्लेबाजी की. वही, रोहित शर्मा अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आएं. रोहित ने 76 रनों की अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए.

इन 5 छक्कों की बदौलत रोहित ने वनडे क्रिकेट में अपने 250 छक्के भी पूरे कर लिएं. इस ख़ास मुकाम तक पहुँचने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज है. उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. जिन्होंने कुल 229 छक्के लगाए हैं. वहीँ, रोहित शर्मा से आगे अब केवल पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, वेस्ट-इंडीज के क्रिस गेल और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ही है.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 

शाहिद अफरीदी- 351
क्रिस गेल- 331
सनथ जयसूर्या- 270
रोहित शर्मा- 250*
एमएस धोनी – 229

टीम इंडिया ने हासिल की एकतरफा जीत

 Rohit Sharma

बात मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आई और केवल 110 रनों के स्कोर पर ही सिमट गयी. शुरूआती 5 बल्लेबाजों में से 4 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

जवाब में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शिखर धवन के साथ मिलकर 114 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को 10 विकेट से एक एकतरफा जीत दिला दी. सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : बुमराह-शमी के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने टेके घुटने, भारतीय टीम ने हासिल की एकतरफा जीत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *