रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान बनाया एक ख़ास वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी, विराट समेत सभी दिग्गज कप्तान रह गए पीछे

IND vs ENG: कोरोना की चपेट में आने के कारण टेस्ट मैच मिस करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी20 मैच में वापसी की. रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 50 रनों के एक बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. हिटमैन (Rohit Sharma) के लिए बतौर कप्तान यह जीत एक ख़ास मायने रखती है. इस जीत के साथ ही उन्होंने एक ख़ास वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद खेले के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस फॉर्मेट में टीम का नियमित कप्तान बनाया गया था. उसके बाद से रोहित (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में लगातार 13 जीत हासिल की है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले अफगानिस्तान ने असगर अफगान की कप्तानी में लगातार 12 टी20 मुकाबलों में जीत हासिल की थी.
इस दौरान भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप की जीत हासिल की थी. और, अब इंग्लैंड की बारी है. हालाँकि, इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, उस सीरीज में टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत के हाथ में थी.
सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त
बात मैच की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्ल्र्बाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हार्दिक पंडया के 51, सूर्यकुमार यादव के 39, दीपक हूड्डा के 33 और कप्तान रोहित शर्मा के 24 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लिश टीम 148 रनों पर ऑलआउट हो गयी. बल्लेबाजी में कमाल करने वाले हार्दिक पंडया ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाते हुए 4 विकेट चटकाएं.
यह भी पढ़ें : हार्दिक पंडया ने दिखाया अपना ऑलराउंड पॉवर, भारतीय टीम ने सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त