March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रोहित-शमी के पास दिग्गजों से आगे निकलने का है मौका, बनायेंगे कुछ ख़ास रिकॉर्ड

0
IND vs ENG 3rd ODI

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ी हो गयी है. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम् होने वाला है. इस मैच (IND vs ENG 3rd ODI) में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम करे का मौका रहेगा.

मोहम्मद शमी के पास सचिन से आगे निकलने का मौका

IND vs ENG 3rd ODI

आपने बल्लेबाजों को जरुर महान सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड्स के करीब पहुंचने या उसे तोड़ने के बारे में सुना होगा. लेकिन, इसबार टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास मास्टर ब्लास्टर के एक रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. दरअसल सचिन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में भारतीय टीम के लिए कई दफा गेंद से भी कमाल किया है.

इस दौरान वनडे क्रिकेट में उन्होंने कुल 154 विकेट हासिल किये हैं. मोहम्मद शमी के नाम फिलहाल 152 विकेट दर्ज है. और, तीसरे मैच (IND vs ENG 3rd ODI) में अगर वो 3 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वो सचिन को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में 12वें नंबर पर पहुंच जाएंगे. अनिल कुंबले 334 विकेट के साथ इस लिस्ट मे सबसे ऊपर हैं.

रोहित शर्मा की नजर मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड पर

IND vs ENG 3rd ODI

मोहम्मद शमी के अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास भी इस मुकाबले में एक रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में फिलहाल 232 मैचों में 9359 रन दर्ज है. रोहित अगर मैनचेस्टर (IND vs ENG 3rd ODI) में 20 रन बनाने में कामयाब होते है तो, वो वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकल छठे स्थान पर पहुँच जाएंगे.

अजरुद्दीन ने इस फॉर्मेट में खेले 334 मैच में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए थे. इस लिस्ट में सबसे ऊपर महान सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, उन्होंने वनडे क्रिकेट में कुल 18426 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *