December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani : दूसरे सप्ताह भी धूम मचा रही रणवीर और आलिया फिल्म, अभी तक की कुल इतने करोड़ की कमाई

0
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani : रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म रॉकी और रानी दूसरे वीकेंड में भी फुल ट्रेंड पर है। इस फिल्म ने अभी भी लोगों के दिलो में राज कर रखा है। पहले वीकेंड में करोड़ो की कमाई हुई थी।  दूसरे वीकेंड भी ये सिलसिला जारी है,बल्कि पहले वीकेंड से ज्यादा कमाई दूसरे वीकेंड में होती हुई नजर आ रही है। आज कल बॉक्स ऑफिस पर बस इसी फिल्म के चर्चे चल रहे है।

लोगों को काफी पसंद आ रही है फिल्म

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani

रॉकी और रानी की फिल्म थिएटर में धूम मचाये हुए है, फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने बताया कि इस फिल्म से उन्होंने 7 साल बाद कमबैक किया और अपनी फिल्म में उन्होंने फिर से वो ही गुड फीलिंग्स को नोटिस किया है जो वो पहले किया करते थे.जो की उनका ट्रेडमार्क है ,लेकिन इसबार उन्होंने खुश अलग किया है इसमें उनकी सब फिल्मो की तरह इसमें लव स्टोरी तो है ही उसके साथ साथ फॅमिली ड्रामा भी दिखाया गया है।

रणवीर और आलिया ने इस फिल्म में बहुत ही अच्छे संदेश दिए है, जिसकी वजह से पब्लिक को वो और भी पसंद आने लगे है। इस बात की वजह से उनके फैन्स इस फिल्म को उनकी बेस्ट फिल्म बताने लगे है।

दो सप्ताह में की काफी कमाई

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani

पहले वीक में ही रॉकी और रानी को जनता से काफी प्यार मिला और दूसरे वीक तो इसका आंकड़ा पार ही हो गया। करण जौहर की ये फिल्म सभी के दिलों पर राज कर चुकी है। अब देखना ये है कि ये आगे भी ऐसी ही अपनी जगह बनाये रखती है या नहीं। 28 जुलाई को रिलीज़ हुई फिल्म रॉकी और रानी के आजकल काफी चर्चे है। पहले वीकेंड में तो इसकी कमाई थी ही अच्छी मगर दूसरे में 10 करोड़ के पार हो गयी है।  फ़िलहाल रॉकी और रानी ही लोगो के दिलो में राज कर रहे है।

यह भी पढ़ें : वरुण धवन के साथ नजर आएगी ‘जुबली’ फेम एक्ट्रेस वामिका गब्बी, एटली कुमार की फिल्म में मिली एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *