March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ग्रेटर नॉएडा में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब व ट्रांसपोर्ट हब प्रोजेक्ट की डीपीआर जल्द होगी तैयार

0
Ritu Maheshwari

Greater Noida Development Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एवम डी एम आई सी आईआईटीजीएनएल की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने मंगलवार को मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब की समीक्षा की। रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने दोनों परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की प्रेजेंटेशन को देखा।

दोनों परियोजनाओं की डीपीआर एवम बिड डॉक्यूमेंट में कुछ संशोधन के सुझाव दिए। इन सुझाव पर अमल करते हुए दोनों परियोजनाओं की डीपीआर एवम बिड डॉक्यूमेंट शीघ्र फाइनल कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रबंध निदेशक ने की दोनों परियोजनाओं की समीक्षा

Ritu Maheshwari

मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब परियोजना के अंतर्गत रेलवे, बस अड्डा व मेट्रो कनेक्टिविटी विकसित की जाएगी। बोड़ाकी के पास ही ग्रेटर नोएडा रेलवे टर्मिनल बनाया जाएगा। यहां से पूरब की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें चलेंगी। इससे दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर ट्रेनों का दबाव कम होगा। ट्रांसपोर्ट हब में ही अंतर्राज्यीय बस अड्डा भी बनेगा।

मौजूदा नोएडा-ग्रेनो मेट्रो रूट का विस्तार भी मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब तक होना है। ट्रांसपोर्ट हब से लोकल बसें भी चलाई जाएंगी, जबकि मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब में वेयर हाउस, ऑफिस, होटल-रेस्टोरेंट आदि बनाए जाएंगे।

बैठक में ये लोग भी रहे मौजूद

Ritu Maheshwari

बैठक के दौरान रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) के अलावा ग्रेटर नोएडा के एसीईओ प्रेरणा शर्मा एवम आनंद वर्धन, महाप्रबंधक परियोजना सलिल यादव, उप महाप्रबंधक वित्त मोनिका चतुर्वेदी तथा आईआईटीजीएनएल के निदेशक अभिषेक चौधरी, कंपनी सेक्रेटरी पतंजलि दीक्षित समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : रोड की खराब गुणवत्ता जांचने को समिति गठित, सीईओ रितु माहेश्वरी ने लिया अहम फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *