जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे ऋषि सुनक, कहा- दामाद के रूप में भारत आना काफी अलग

G-20 Summit 2023 : भारत की अध्यक्षता में 9 और 10 सितम्बर को दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) के अलावा दुनिया भर के कई दिग्गज राजनेता हिस्सा लेने वाले हैं. वही अब इसके लिए वैश्विक नेताओं का भारत पहुंचना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Ashwani Choubey) ने एअरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया.
दामाद के रूप में भारत आना बेहद ख़ास- ऋषि सुनक
जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit 2023) में हिस्सा लेने पहुंचे ऋषि सुनक (Rishi Sunak) इसको लेकर काफी उत्साहित नजर आये. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत के दामाद के रूप में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होना वाकई खास है. बता दें, सुनक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है.
उन्होंने अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा कि भारत मेरे दिल के काफी करीब है. पहले आमतौर पर हर साल फरवरी में मै परिवार के साथ भारत चला जाता था, लेकिन 2020 में चांसलर बनने के बाद से समय के अभाव में ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने आगे कहा कि मैंने कहीं देखा कि मुझे भारत का दामाद कहा जाता है. मुझे उम्मीद है कि यह प्यार से कहा गया होगा. भारत वापस आने पर अक्षता का भी मेरे साथ होना अच्छा है.
चेहरा छुपा रहे हैं पुतिन
शिखर वार्ता के दौरान ब्रिटेन के एजेंडे में रूस-यूक्रेन युद्ध को एक प्रमुख विषय के रूप में चिह्नित किया गया है. बता दें कि रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस सम्मेलन से किनारा कर लिया है. जिसको लेकर ब्रिटिश पीएम ने कहा कि पुतिन एकबार फिर अपना चेहरा छिपा रहे हैं. वह खुद को सबसे अलग कर रहे हैं.
उससे पहले सुनक ने ट्वीट कर अपनी यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, मैं स्पष्ट मुद्दों के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन में जा रहा हूं. इनमें वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, अंतरराष्ट्रीय संबंधों का निर्माण करना तथा सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करना शामिल है.
यह भी पढ़ें : उदयनिधि के बाद अब डीएमके सांसद ए राजा का विवादित बयान, HIV से कर दी सनातन धर्म की तुलना