ICC Ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए पांचवें टेस्ट और श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् यानी कि, आईसीसी ने हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी है. इंग्लैंड के हाथों मिली हार से भारतीय टीम के स्थान में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है. और, वो अभी भी दूसरे पायदान पर काबिज है. हालाँकि इस हार से उन्हें 5 अंकों का नुकसान जरुर उठाना पड़ा है. जबकि इंग्लैंड 3 अंक और एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गया है.
ऋषभ पंत को हुआ जबरदस्त फायदा
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की. पहली पारी में जहाँ उन्होंने 146 रनों की पारी खेली. वही, दूसरी पारी में भी उन्होंने 57 रन बनाये. इसकी बदौलत उन्हें रैंकिंग (ICC Ranking) में जबरदस्त फायदा हुआ है. और वह 6 स्थान के जबरदस्त फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

कोरोना के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं ले पाने वाले रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं. जबकि विराट कोहली 3 स्थान के नुकसान के साथ टॉप-10 से बाहर हो गए हैं और फिलहाल 13वें स्थान पर है. मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले जॉनी बेयरस्टो 11 स्थान के फायदे से टॉप 10 में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों ने लगाई छलांग
गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में ज्यादा कुछ ख़ास बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पहले, रविचंद्रन अश्विन दूसरे और जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. जेम्स एंडरसन को एक स्थान का फायदा हुआ है. और, वो अब छठे स्थान पर है. बात अगर ऑलराउंडर्स की करी जाएँ तो, रविंद्र जडेजा और अश्विन टॉप 2 में बने हुए हैं, वहीं बेन स्टोक्स पांचवें स्थान पर कायम हैं.