सूर्यकुमार यादव को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- नहीं करवाओ उनसे पारी की शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने डेब्यू के बाद से ही टीम इंडिया के लिए बल्ले से काफी धूम मचाया हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी टी20 सीरीज में सूर्या ने (Suryakumar Yadav) टीम के लिए पारी की शुरुआत भी की. ऐसे में अब इस बात की चर्चा काफी तेज हो गयी है कि, आखिर टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में वो किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे. इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग में अपनी राय दी हैं.
सूर्यकुमार के लिए नंबर-4 ही सबसे बेस्ट पोजीशन
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी संभाली. इस दौरान उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए. सूर्या ने 4 मैचों में 33.75 की औसत और 168.75 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए थे.
अपनी इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने टी20 रैंकिंग के दूसरे स्थान पर भी अपना कब्जा कर लिया है. अब वो केवल पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से पीछे है हालाँकि, इसके बावजूद रिकी पोंटिंग का मानना है कि, सूर्या के लिए सबसे बेस्ट बल्लेबाजी क्रम नंबर-4 ही रहेगा.
मिडिल ओवर में गेम को करेंगे कंट्रोल
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में आराम का मौका दिया गया है. वो अब एशिया कप में मैदान पर वापसी करेंगे. उससे पहले आईसीसी रिव्यू में पोंटिंग ने कहा,
सूर्यकुमार यादव नंबर एक, दो और नंबर चार पर खेल सकते हैं. मेरे हिसाब से वो ओपन तो कर सकते हैं लेकिन सही होगा अगर उन्हें नई गेंद से दूर रखा जाए. उन्हें पावरप्ले के बाद मिडिल ऑर्डर में गेम को कंट्रोल करने दीजिए और अगर वो आखिर तक टिक गए तो आपको पता है कि वो क्या कर सकते हैं. मैं नहीं चाहता हूं कि वो ओपन करें, मेरे हिसाब से उनके लिए नंबर चार की जगह सही है.
यह भी पढ़ें: वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण जिम्बाब्वे दौरे से हुए बाहर, विराट कोहली के इस खिलाड़ी को मिला पहली बार मौका