April 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Odisha Train Accident : बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ ख़त्म, पीएम मोदी जल्द करेंगे घटनास्थल का दौरा

0
Odisha Train Accident

Odisha Train Accident : 2 जून 2023 की शाम को ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस भयानक ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। दरअसल हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी ट्रेन से जा टकरा गए।

यह हादसा (Odisha Train Accident) मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनों के आपस में टकराने की वजह से हुआ। बालासोर में हुई इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। घटनास्थल पर चीख पुकारें मची हुई हैं। राहत बचाव कार्य तेजी से जारी है। इस हादसे की खबर न सिर्फ देश बल्कि दुनिया में भी आग की तरह फैल गई। इसने देश को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है।

दुनिया भर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया

ओडिशा के बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. वहीं पीएम मोदी घटनास्थल का दौरा करने वाले हैं। इस हादसे के बाद दुनिया भर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया। इस ट्रेन हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड दहल ने ट्वीट करते हुए इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के ओडिशा में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से दुखी हूं। मैं प्रधानमंत्री मोदी और शोक में डूबे हुए परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

इसके अलावा ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) पर ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि इस ट्रेन हादसे में शिकार हुए लोगों के लिए मैं प्रार्थना करती हूं। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं आशा करती हूं कि बचाव अभियान के दौरान सभी को बचाया जा सके।

मारे गए लोगों के लिए 10 लाख रुपए का मुआवजा

Odisha Train Accident

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य के सीएम नवीन पटनायक घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं, साथ ही रेल मंत्री ने घटना के उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच के आदेश दे दिए हैं।  बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपए और अन्य घायलों के लिए 50 हजार रुपए के मुआवजे का एलान किया है।
वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हादसे (Odisha Train Accident) पर दुख जताते हुए पीएम नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है

विपक्ष कर रहा रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग

Odisha Train Accident

इस हादसे (Odisha Train Accident) के बाद विपक्ष ने भारतीय रेलवे की सिग्नलिंग और सेफ्टी सिस्टम पर सवाल उठाते हुए रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुई दुर्घटना में पीएम मोदी एक्शन मोड में आ गये हैं, उन्होंने अब तक राहत-बचाव अभियान की जानकारी के लिए एक बैठक बुलाई है।
इसके साथ ही केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को अस्पताल पहुंचाना है। यह हादसा मानवीय गलती से हुआ है या तकनीकी कारण से हुआ है इसके लिए हाई लेवल जांच कमेटी का गठन किया गया है और जल्द ही इसकी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *