केएल राहुल जल्द रचाने जा रहे हैं आथिया शेट्टी के साथ शादी, मुंबई में भव्य कार्यक्रम की हो रही है तैयारी -REPORT

KL Rahul Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी (KL Rahul) के कारण फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में वो कमर की सर्जरी करवा कर जर्मनी से लौटे हैं. जिसके कारण उन्हें क्रिकेट के मैदान पर वापस आने में अभी समय लग सकता है. हालाँकि, इसी बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केएल राहुल अगले साल के शुरुआत में आथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
केएल राहुल और आथिया शेट्टी जल्द करेंगे शादी
केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी लम्बे समय से एक-दुसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. आथिया बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी है. आथिया ,राहुल के साथ अभी जर्मनी में भी मौजूद थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अब इस जोड़ी ने शादी करने का फैसला ले लिया है. दोनों लगभग पिछले तीन सालों से एक दुसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने सुनील शेट्टी के बेटे अहान की पहली फिल्म ‘तड़प’ के प्रीमियर के दौरान अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर दुनिया के सामने दिखाया था.
दोनों अगले साल जनवरी या फरवरी महीनों में मुंबई में शादी कर सकते हैं. हालाँकि समय और जगह अभी तय नहीं हुए हैं. जानकारी के मुताबकि, दोनों परिवारों के लिए एक भव्य प्रोग्राम होगा और जिसकी तैयारियों की देखरेख आथिया खुद कर रही है. एक सूत्र ने बताया कि हाल ही में दोनों अपने घरवालों के साथ मुंबई के आलीशान पाली हिल में संधू पैलेस नामक एक जगह पर अपना नया घर देखने पहुंचे थे. फिलहाल इस घर में रिनोवेशन का काम तेजी से चल रहा है. शादी के बाद दोनों इसी घर में रहेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप में रहेगा अहम रोल
राहुल (KL Rahul) को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी घरेलु टी20 सीरीज में टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन, चोट के चलते वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाए थे. जिसके बाद उन्हें अपनी कमर की सर्जरी कराने के लिए जर्मनी जाना पड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए राहुल की टीम में वापसी हुई है. हालाँकि उन्हें अपना फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.
राहुल (KL Rahul) फिलहाल बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रेक्टिस कर रहे हैं. हालाँकि, टीम मेनेजमेंट भी अभी उनकी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं कर रही है. टीम इंडिया को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. उस टूर्नामेंट में राहुल का काफी अहम् रोल रहने वाला है. ऐसे में उससे पहले उनका पूरी तरह से फिट होना टीम के लिए फायदेमंद रहेगा.
यह भी पढ़ें : क्या विराट कोहली के बिना टी20 वर्ल्ड कप में संभव है भारतीय टीम? बाहर करने के मिल रहे हैं संकेत