रीजा हेंड्रिक्स ने आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगा किय बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने केवल छठे बल्लेबाज

SA vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के युवा सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने 53 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके दम पर साउथ अफ्रीकन टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया और मुकाबले को 21 रनों से जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. टी20 क्रिकेट में हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) के लिए यह लगातार चौथा अर्धशतक हैं. इसी के साथ उन्होंने एक ख़ास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
लगातार 4 अर्धशतक लगाने वाले केवल छठे बल्लेबाज
रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) टी20 इंटरनेशनल में लगातार 4 मैचों में अर्धशतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा केवल 5 बल्लेबाज ही कर पाए थे. जिसमे न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैककुलम ,वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, नामीबिया के क्रैग विलियम्स , कनाडा के रेयान पठान और फ्रांस के 18 वर्षीय बल्लेबाज गुस्ताव मैक किओन का नाम शामिल है.
हालाँकि टी20 क्रिकेट में अभी तक लगातार 5 अर्धशतक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं लगाया है. ऐसे में शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में रीजा के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. इस मैच से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी 3 मैचों की टी20 सीरीज में 57,54 और 70 रन बनाये थे.
सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त
बात मैच की करें तो, टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) के 53 गेंदों पर 74, एडेन मारक्रम के 27 गेंदों पर 56, ट्रिस्टन स्टब्स के 11 गेंदों पर 24 और ड्वेन प्रिटोरियस के 7 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया.
जवाब में आयरिश टीम 190 रनों के स्कोर तक ही पहुंचा पायी और प्रोटियाज टीम ने 21 से जीत हासिल करते हुए 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. आयरलैंड के लिए लोरकान टकर ने 38 गेंदों पर 78 जबकि जॉर्ज डॉकरेल ने 43 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : रीजा हेंड्रिक्स ने जमाया लगातार चौथा अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका ने बनायी सीरीज में बढ़त