Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मुकाबले जीत सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) से बाहर हो गए हैं. जो की भारतीय टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है. टीम इंडिया को सुपर-4 में पहला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता टीम से होगा.

जडेजा की जगह अक्षर पटेल हुए टीम में शामिल

Asia Cup 2022: रविन्द्र जडेजा की चोट की जानकारी बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है. जडेजा को दायें घुटने में चोट लगी है. जिसके बाद उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. जड्डू फ़िलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बल्लेबाजी में 39 रनों की शानदार पारी खेली थी. वही, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में केवल 18 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाए थे. जडेजा की चोट को लेकर बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा,

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को चुना है है. रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनके रिप्लेसमेंट अक्षर पटेल को पहले टीम में स्टैंडबाय में से एक के रूप में चुना गया था और वह जल्द ही दुबई में टीम में शामिल होंगे.

सुपर-4 में जगह पक्की कर चुकी है टीम इंडिया

Asia Cup 2022

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अजेय रहते हुए सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया. वही, दुसरे मुकाबले में उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग को मात दी. आज पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही ग्रुप स्टेज का दौर समाप्त हो जाएगा. सुपर-4 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आज के मैच की विजेता टीम के खिलाफ खेलेगी. सुपर-4 राउंड में भारत के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमे अपनी जगह पक्की कर चूका है.

यह भी पढ़ें : हार के बावजूद शाकिब अल हसन ने बनाया एक खास रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने केवल दुसरे खिलाड़ी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *