पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, चोट के कारण स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर

Ravindra Jadeja: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम की अगली नजर वेस्टइंडीज को मात देने के ऊपर है. कैरिबियन दौरे (IND vs WI) पर पहुंची भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 22 जुलाई, शुक्रवार यानी की आज वनडे मैच के साथ होने जा रही है. हालाँकि उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है.
पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं रविन्द्र जडेजा
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है. टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में हैं. जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के कन्धों पर सौंपी गयी है. हालाँकि अब खबर सामने आ रही है कि, जडेजा घुटनों की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं. हालाँकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका
रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले वनडे में खेलेंगे या नहीं, इसके ऊपर टॉस के बाद ही कोई अंतिम फैसला आ पायेगा. लेकिन, जडेजा इस समय गेंद और बल्ले के साथ जिस फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में उनका बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. मेडिकल टीम उनके ऊपर नजर बनाए हुई है. जड्डू के बाहर होने पर अक्षर पटेल को इस मैच में मौका मिलना तय है.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज दौरे पर होगी शिखर धवन की असली परीक्षा, जानिए क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकड़े