March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रविचंद्रन अश्विन ने मिनी ऑक्शन को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इस खिलाड़ी पर लूटेंगे सबसे ज्यादा पैसे

0
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin Prediction For IPL 2023 Mini Auction: आईपीएल 2023 से पहले 22 दिसम्बर को कोच्ची में मिनी ऑक्शन आयोजित होगा. जिसके लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. जिसमे 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. 2 करोड़ के बेस प्राइस में बेन स्टोक्स, कैमरन ग्रीन समेत 21 खिलाड़ी शामिल है. कौन से खिलाड़ी किस टीम में जायेंगे?, इसको लेकर अटकलें तेज हो गयी है.

इस बीच भारतीय स्टार ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसके ऊपर इस नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगने वाली है. साथ ही उन्होंने उस टीम का नाम भी बताया है, जो इस खिलाड़ी के ऊपर पैसों की बरसात करने वाली है.

बेन स्टोक्स होंगे सबसे महंगे खिलाड़ी- अश्विन

Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के मुताबिक़ इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के ऊपर इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे खर्च होंगे. जबकि, उनके ऊपर पैसे लुटाने वाली फ्रेंचाईजी लखनऊ सुपर जायंट्स होगी. अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किये एक विडियो में अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा,

“लखनऊ सुपर जायंट्स निश्चित रूप से बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी. अगर वो उन्हें नहीं खरीद पाते है तभी वो किसी दुसरे खिलाड़ी के लिए जाएंगे”. लखनऊ के पास कुल 23.4 करोड़ रूपये शेष है जबकि उनके 4 विदेशी स्लॉट खाली है. ऐसे में स्टोक्स को अपनी दल में शामिल करने के लिए यह टीम किसी भी हद तक जा सकती है.

शानदार रहा है आईपीएल करियर

Ravichandran Ashwin

बेन स्टोक्स का अभी तक आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है. अभी तक खेले कुल 43 मुकाबले में उनके बल्ले से 920 रन निकले हैं. औसत 25.56 और स्ट्राइक-रेट 134.50 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा टूर्नामेंट में उनके नाम 28 विकेट भी दर्ज है.

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने स्टोक्स के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है. अश्विन का मानना है कि, स्टोक्स के अलावा पूरन के ऊपर भी बड़ी बोली लगेगी और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी. हाल ही में खेले गए आबुधाबी टी-10 में पूरन ने अपने बल्ले से काफी तबाही मचाई है.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला, इस चैनल पर उठाये लाइव प्रसारण का आनंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *