March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Nitish Kumar की दिल्ली यात्रा पर BJP का तंज, Ravi Shankar Prasad ने कहा- प्रधानमंत्री का ख्वाब छोड़ दें नीतीश, देश में नहीं है कोई वैकेंसी

0
Ravi Shankar Prasad Nitish Kumar

Ravi Shankar Prasad: राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस समय अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत राजधानी दिल्ली में हैं. जहां वे एक-एक कर सभी विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. नीतीश कुमार एनडीए से अलग होने के बाद मिशन लोकसभा 2024 में जुटे हुए हैं. जिसके तहत वे सभी विपक्षी दलों को 2024 वाले लोकसभा चुनाव में एक साथ एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसपर अब बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने नीतीश और उनकी यात्रा पर तंज कसा है.

प्रधानमंत्री का ख्वाब देखना छोड़ दें नीतीश- रविशंकर प्रसाद

Ravi Shankar Prasad

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली यात्रा पर तंज कसा है. रविशंकर ने कहा कि- नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का ख्वाब देखना छोड़ दें. उन्होंने आगे कहा कि- प्रधानमंत्री के लिए देश में कोई वैकेंसी नहीं है.

2024 में देश की जनता फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएगी. इसके साथ ही उन्होंने 2025 में बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने की भी भविष्यवाणी की. बता दें कि शंकर प्रसाद ने नीतीश द्वारा राहुल और केजरीवाल से मुलाकात करने पर ये बातें कही है.

रवि शंकर प्रसाद ने किए दो ट्वीट

रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘नीतीश जी! राहुल गांधी के साथ आपकी मुस्कुराती तस्वीर टीवी और अखबारों में देखी. सोचा आपको स्मरण कराऊं कि आप तो डा. राम मनोहर लोहिया के शिष्य हैं जो गैर कांग्रेसवाद के पहले प्रवर्तक थे. आज कहां चले गए आप?’

रविशंकर प्रसाद ने (Ravi Shankar Prasad) आगे कहा कि- ये जो हर एक के दरवाजे आप (Nitish Kumar) जाने की कोशिश कर रहे हैं, वहां तो बहुत बड़े लोग भी घूम चुके हैं पर नतीजा कुछ नहीं निकला. ये आपकी कौन सी महत्वकांक्षा जाग गई? प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है और बहुत से दावेदार विपक्ष में पहले से ही खड़े है. आप भी खड़े हो जाएं.

नीतीश की यात्रा को लेकर कही ये बात

Nitish Kumar meets Arvind Kejriwal

रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की दिल्ली यात्रा पर आगे कहा कि- व्यक्तिगत महत्वकांक्षा और प्रधानमंत्री की कुर्सी के लोभ में जो प्रयास कर रहे हैं. यदि इतनी ही प्रयास आपने बिहार में विकास प्रोजेक्ट और वहां उद्योगों को लाने के लिए किया होता तो, आज राज्य के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता.

राज्य में ही लोग काम करते इससे राज्य का विकाश होने के साथ-साथ उनका भी विकास होता. जैसा की आपको मालूम है कि नीतीश कुमार इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं से मुलाकात की है.

ये भी पढ़ें- Sonali Phogat Death Case: सोनाली की बेटी यशोधरा ने पीएम मोदी को लिखी चिठ्ठी, मां को न्याय दिलाने के लिए कि ये मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *