बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट चटकाकर राशिद खान ने किया बड़ा कारनामा, टी20 क्रिकेट में हासिल किया ख़ास मुकाम

BAN vs AFG: मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप स्टेज के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली. अफगानिस्तान की इस जीत में टीम के दोनों स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) और मुजीब उर रहमान का काफी बड़ा योगदान रहा. मुजीब ने 16 और राशिद (Rashid Khan) ने 22 रन खर्च कर 3-3 विकेट हासिल किए. जिसके कारण बांग्लादेशी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पायी.
टी20 क्रिकेट में दूसरे सफल गेंदबाज बने राशिद खान
श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में एक भी विकेट ना चटका पाने का सारा कसर राशिद खान (Rashid Khan) ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में निकलते हुए 3 विकेट चटकाए और बंगलादेश के मध्यक्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस 3 विकेट के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया. दरअसल राशिद अब टी20 क्रिकेट में विकेट चटकाने के मामले में न्यूजीलैंड के टिम साऊदी को पीछे छोड़ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं.
राशिद (Rashid Khan) के टी20 इंटरनेशनल विकेटों की संख्या 115 हो गई है और उनसे आगे केवल बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन है. शाकिब के नाम 122 विकेट दर्ज है. हैरान करने वाली बात ये है कि राशिद खान अभी तक महज 68 मैच खेले हैं और शाकिब 100 मैचों के बाद ये उपलब्धि अपने नाम कर पाए हैं. वहीं, टिम साउथी ने 95 मैचों में ये कारनामा कर दिखाया.
अफगानिस्तान ने सुपर-4 में बनायी अपनी जगह
मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 ही बना पायी. बांग्लादेश के लिए मोसद्देक हुसैन के सर्वाधिक नाबाद 48 रनों की पारी खेली. जवाब में अफगानिस्तान ने लक्ष्य को 9 गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान ने 41 गेंदों पर चार चौके की मदद से नाबाद 42 रन बनाए. जबकि नजीबुल्लाह जदरान ने केवल 17 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक चौका और छह छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें : नजीबुल्लाह ज़दरान के आंधी में उड़ी बांग्लादेश, अफगानिस्तान ने की सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की