Don 3: फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ में शाहरुख़ की जगह दिखेंगे रणवीर सिंह, मोशन पोस्टर के साथ हुई घोषणा…

Don 3: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस समय काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज़ हुई थी. जिसको फैन्स का काफी प्यार मिल रहा हैं. इसी बीच रणवीर सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. आपको बता दे कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने डॉन 3 (Don3) का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया हैं उसी के साथ खबरे आ रही हैं कि रणवीर ने बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को फरहान अख्तर की फिल्म से रिप्लेस कर दिया हैं.
फरहान ने लिखा- ‘एक नए युग की शुरुआत’
View this post on Instagram
निर्देशक फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि नई डॉन फिल्म आखिरकार बन रही हैं. उन्होंने 8 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर वीडियो शेयर किया, जिसमें ‘3’ का लोगो दिखा जो कि डॉन के तीसरे भाग को दर्शाता हैं. डॉन फ्रैंचाइज़ी का थीम सोंग वीडियो के ब्रैकग्राउंड में बजता हुआ सुनाई दे रहा हैं.
फरहान अख्तर ने वीडियो को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने लिखा- ‘एक नए युग की शुरुआत’. आपको बता दें कि भले ही डायरेक्टर ने अभी तक इस फिल्म के लीड एक्टर के बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर अटकले लगाईं जा रही हैं कि रणवीर सिंह इस फिल्म के डॉन के किरदार में नज़र आ सकते हैं. वह इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं.
क्या रणवीर करेंगे शाहरुख़ को रिप्लेस?
फिल्म ‘डॉन 3’ के पहले रीमेक में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लीड रोल में नज़र आई थी और यह फिल्म पर्दे सुपरहिट साबित हुई थी. पांच साल बाद 2011 में डॉन 2 रिलीज की गई थी जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. इन दोनों फिल्मों का डायरेक्शन फरहान अख्तर द्वारा किया गया था. अब 12 साल बाद मेकर्स ने तीसरा और आखिरी चैप्टर डॉन: द चेज़ एंड्स रिलीज करने की तैयारी चल रही हैं. हालांकि इस फिल्म में किंग खान नज़र नहीं आयेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो कई सारे डेट्स और लंबी मीटिंग के बाद भी शाहरुख खान डॉन 3 में वापसी करने के लिए बिल्कूल तैयार नहीं हैं. इसलिए फरहान अब नए एक्टर की तलाश में लगे हुए हैं. कहा जा रहा है कि ‘डॉन 3’ का टीजर इसी हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकता है. मेकर्स रणवीर सिंह को नए डॉन के रूप में पेश करने के लिए बिलकुल तैयार हैं.