April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रणजी ट्रॉफी 2022 फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाये 248 रन

0
Ranji Trophy 2022 Final

Ranji Trophy 2022 Final: मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले का आज पहले दिन का खेल खेला गया. आज पूरे दिन के खेल में कुल 90 ओवर डाले गए. दिन का खेल समाप्त होने तक पहले मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं. सरफ़राज़ खान 40 और शम्स मुलानी 12 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन के खेल में मुंबई की टीम अपने इस स्कोर को 400 रनो के पार पहुंचा चाहेगी.

यशस्वी जैसवाल ने जमाया अर्धशतक

Ranji Trophy 2022 Final

Ranji Trophy 2022 Final: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को कप्तान पृथ्वी शॉ और शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज यसस्वी जैसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनो की शानदार साझेदारी निभायी. पृथ्वी ने 47 रन बनाए. इसके बाद से मुंबई के सभी बल्लेबाजों ने एक अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन वो अपनी पारी को बड़ी नहीं बना पाए.

इस दौरान जैसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वो अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाए. लेकिन, उन्होंने अपनी टीम के लिए 78 रनो की शानदार पारी खेली. उनके आउट होने के बाद मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने वापसी करने की कोशिश जरूर की. लेकिन, सरफ़राज़ खान ने मुंबई की पारी को संभाल लिया. मध्यप्रदेश के लिए अनुभव अग्रवाल और सारांश जैन ने 2-2 विकेट चटकाएं हैं.

रिकॉर्ड 42वें ट्रॉफी पर है मुंबई की नजर

Ranji Trophy 2022 Final

Ranji Trophy 2022 Final: मुंबई की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी के इतिहास का यह कुल 47वां फ़ाइनल मुकाबला है. जिसमे वो कुल 41 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी हैं. ऐसे में इसबार उनकी नजर अपने 42वें खिताब के ऊपर रहेगी. मुंबई ने सेमीफाइनल मुकाबले में उतरप्रदेश को पहली पारी के आधार पर पीछे छोड़ते हुए फाइनल में अपनी जगह बनायी है.

दूसरी तरफ मध्यप्रदेश बंगाल को हराकर फ़ाइनल में पहुंची है. उनके लिए यह दूसरा फाइनल मुकाबला है. उन्होंने इससे पहले साल 1999 में कर्नाटक के खिलाफ अपना अपना पहला फ़ाइनल मुकाबला खेला था. जबकि उन्हें अपने पहले खिताब का अभी भी इंतज़ार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *