April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अगर पाकिस्तान सिक्योरिटी की वजह से भारत का दौरा न करे तो….., रमीज राजा ने बीसीसीआई को लेकर दिया बेतुका बयान

0
Ramiz Raja

Ramiz Raja New Statement: भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड यानी की बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने बयान दिया था कि, अगले साल एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसका आयोजन किसी न्यूट्रल जगह पर किया जाएगा.

उसके बाद से भारतीय टीम और बोर्ड को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) के बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में राजा की एक और प्रतिक्रिया सामने आई है. हलांकि, उनका यह बयान काफी चौकाने वाला है.

रमीज राजा का चौकाने वाला बयान

Pakistan Cricket Board

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपने एक ताजा इंटरव्यू में कहा है कि, ये पूरा विवाद बीसीसीआई ने शुरू किया है. अगर पाकिस्तान की सरकार ये कह दे कि सुरक्षा कारणों की वजह से हमारी टीम वहां खेलने नहीं जाएगी तब क्या होगा ? बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बातचीत के दौरान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया कि उन्होंने ये सारा विवाद खड़ा किया है. उन्होंने कहा,

क्या होगा अगर देश की सरकार पाकिस्तान को सुरक्षा कारणों की वजह से भारत जाने की अनुमति ना दे. इस डिबेट की शुरूआत बीसीसीआई ने ही की थी. हमें उसका जवाब देना था. टेस्ट क्रिकेट को इंडिया बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैचों की जरूरत है. आपने देखा कि एमसीजी में वर्ल्ड कप मैच के दौरान 90 हजार फैंस आए थे. मैं आईसीसी से थोड़ा निराश हूं. उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.

यहाँ से शुरू हुआ था सारा विवाद

Ramiz Raja

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. वही, उसके बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा. बीसीसीआई में लगातार दूसरी बार सचिव का कार्यभार संभालने के बाद जय शाह ने पिछले महीने अपने बयान में कहा था कि, एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. जबकि, इसे यूएई में आयोजित करवाया जाएगा.

जिसके बाद पीसीबी (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) सहित पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को बॉयकाट करने की मांग की.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने 22 सालों के बाद पाकिस्तान में जीता टेस्ट मुकाबला, सीरीज में बनायी बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *