March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Kartavya Path के नाम से अब जाना जाएगा राजपथ, योगी आदित्यनाथ ने कहा- भारतीय सनातन का उद्घोष

0
Kartavya Path

Kartvya Path: राजपथ अब कर्तव्य पथ (Kartavya Path) के नाम से जाना जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सेंट्रल विस्टा में मौजूद राजपथ का नाम कर्तव्यपथ रखने का प्रस्ताव पास हो गया है. नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की एक बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी 9 सितंबर गुरुवार को कर्तव्य पथ (Kartavya Path) का नामकरण और उद्घाटन करेंगे.

सर्वसम्मति से पारित हुआ फैसला-मीनाक्षी लेखी

Meenakshi Lekhi

केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने राजपथ का नाम कर्तव्य पथ (Kartavya Path) किए जाने पर कहा कि- आज की बैठक ऐतिहासिक और स्पेशल थी. राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करने का फैसला सर्वसम्मति से पारित किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि-राजपथ का नाम बदलकर कर्त्व्य पथ करना बताता है कि लोगों की सेवा करना ‘राज करने का अधिकार’ नहीं बल्कि ‘सेवा का कर्तव्य’ निभाना है. उन्होंने आगे कहा कि-‘राजपथ दिखाता है कि आप राज करने के लिए आए हैं. पीएम ने कहा है कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हमें साम्राज्यवादी नीतियों और निशानियों को खत्म करना चाहिए. इसलिए राजपथ का नाम बदलकर कर्त्व्य पथ किया गया है.’

मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “हमने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं. हमें उपनिवेशी भार से आगे बढ़कर अपनी खुद की विरासत के साथ भारत की आजादी के 100 साल की तरफ बढ़ना चाहिए.”

 

योगी ने बताया भारत का सनातन उद्घोष

केंद्र सरकार द्वारा राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने इसे भारत का सनातन उद्घोष बताते हुए ट्वीट कर कहा कि- “कर्म ही पूजा है. दिल्ली का ‘राजपथ’ अब ‘कर्तव्य पथ’ कहलाएगा. यह भारत का सनातन उद्घोष है.”

किसे कहते हैं राजपथ?

Kartavya Path

आपको बता दें कि नई दिल्ली में इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक के पथ को राजपथ के नाम से जाना जाता है. इसी पथ पर हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड और झांकियां निकाली जाती है. जिसे अब ‘कर्तव्य पथ’ के नाम से जाना जाएगा. राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा तक के मार्ग को अब ‘कर्तव्य पथ’ (Kartavya Path) के नाम से जाना जाएगा. ब्रिटिश काल में इस राजपथ को लन्दन में किंग्सवे की तर्ज पर ‘किंग्सवे’ कहा जाता था. आजादी के बाद इसका नाम बदलकर राजपथ कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- CBI raid in west Bengal: कोयला घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, श्रम मंत्री मलय घटक के 6 ठिकानों पर छापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *