April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रक्षा मंत्री Rajnath Singh के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे वाराणसी

0
Rajnath Singh attends his sister-in-law's funeral

वाराणसी: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की भाभी का रविवार की देर रात को बीएचयू में इलाज के दौरान निधन हो गया. वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उनकी भाभी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दुख भरी घड़ी में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी वाराणसी पहुंचे और अपनी भाभी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इस दौरान घाट पर बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजनाथ सिंह की बड़ी भाभी थी नयनतारा देवी

बता दें कि राजनाथ सिंह की भाभी नयनतारा देवी को चोट लगने के बाद इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया था. वहां 20 दिन तक चले इलाज के बाद कल देर रात को उनका निधन हो गया. भाभी के निधन की खबर सुनकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अपने परिवार के साथ वायुसेना के विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां पर बीजेपी नेता पहले से ही मौजूद थे.

रक्षामंत्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबतपुर से मणिकर्णिका घाट पहुंचे. बता दें कि नयनतारा देवी राजनाथ सिंह की सगी बड़ी भाभी थीं. उन्होंने अपनी भाभी की निधन का दुख जताते हुए कहा कि यह उनके परिवार के लिए बड़ी क्षति है.

 तवांग और कश्मीरी मुद्दो को लेकर कही ये बात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की भाभी के निधन से उनके गृह जनपद चंदौली में शोक की लहर दौड़ गई. उनके अंतिम संस्कार में शामलि होने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. मौके पर मौजूद मीडिया ने रक्षा मंत्री से तवांग और कश्मीरी पंडितों के मुद्दों को लेकर भी सवाल पूछा. जिसपर उन्होंने कहा कि- अभी पार्लियामेंट सेशन चल रहा है. ऐसे में मेरा बाहर बोलना ठीक नहीं है.

 

ये भी पढ़ें- Tawang clash को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी, बीजेपी ने कहा, ‘नाटक करना कांग्रेस की आदत’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *