देश के ‘राजा’ का हुक्म है- मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने कसा तंज, हिरासत में लिए जाने के बाद किया ट्वीट

Rahul Gandhi Tweet: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में धरने पर बैठे, कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आज सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला. हालांकि राहुल गांधी के अलावा दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भी हिरासत में लिया है.
‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा- राहुल गांधी
तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते।
पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे।
'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा। pic.twitter.com/M0kUXcwH8L
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2022
ईडी की कार्रवाई (Sonia Gandhi National Herald Case) के खिलाफ कांग्रेस नेता और राहुल गांधी आज सुबह विजय चौक पर धरने पर बैठे थे. इस दौरान उन्होंने कीमतों में बढ़ोतरी, जीएसटी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थी.
उन्होंने ट्वीट (Rahul Gandhi Tweet) कर लिखा-
तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते. पुलिस और एजेंसियों का दुरुपयोग करके, हमें गिरफ्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे. ‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा.
वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे- राहुल गांधी
देश के ‘राजा’ का हुक्म है – जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत GST, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा – उसे कारागृह में डाल दो।
भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2022
हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, उन्होंने (Rahul Gandhi Tweet) लिखा-
देश के ‘राजा’ का हुक्म है- जो बेरोजगारी, महंगाई, गलत GST, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा- उसे कारागृह में डाल दो.
भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे.
सोनिया गांधी से आज हुई दूसरे राउंड की पूछताछ
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज बुलाया था. बता दें कि उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी जांच एजेंसी के कार्यालय गई है. हालांकि संसद में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से पहले राहुल गांधी भी वहां गए थे.
ये भी पढ़े- ईडी दफ्तर में सोनिया गांधी से सवाल, हिरासत में राहुल गांधी, बौखलाई कांग्रेस