December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“मणिपुर में आपने लोगों की नहीं बल्कि भारत माता की हत्या की है”, संसद में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

0

संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव का दूसरा दिन हैं, अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा शुरू हो चुकी हैं. इस चर्चा के दौरान आज कांग्रेस के सांसद राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर का मुद्दा उठाया. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की हैं. राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने चर्चा शुरू होने से पहले कहा था कि भारत हमारी आवाज हैं, भारत हमारी जनता की आवाज हैं, भारत हमारी दिल की आवाज हैं.

उसकी हत्या आपने मणिपुर में की हैं, उन्होंने सरकार पर आरोप लगते हुए बोला कि इस सरकार ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की हैं. उन्होंने यह भी कहा हैं कि यह सरकार भारत के रखवाले नही हैं, यह देश प्रेमी नही, ये देश द्रोही हैं . चर्चा के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि ये मणिपुर नही जा सकते हैं , क्योंकि इन्होने भारत माता की हत्या की हैं.

 मणिपुर दौरे को लेके क्या बोले राहुल ????

Rahul Gandhi

राहुल ( Rahul) ने अपने मणिपुर दौरे को लेकर के जिक्र किया था की वोह अभी कुछ दिन पहले मणिपुर के दौरे पे गये थे, जहां पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी नही गये थे , उनका कहना यह भी हैं कि प्रधानमंत्री के ना जाने का कारण यह था क्योंकि प्रधानमंत्री मणिपुर को भारत का हिस्सा नही मानते हैं .

उन्होंने यह भी बताया कि मणिपुर में अब कुछ बचा नही हैं , मणिपुर को दो हिस्सों में बांटा गया हैं. राहुल गाँधी मणिपुर में लोगो से बात चीत करने के लिए हेल्थ शिवर में गये थे/  वह पर उन्होंने एक महिला से पूछा कि क्या क्या हुआ था उनके साथ?, तो उस महिला ने बताया कि उसका एक ही बेटा था, जिसकी उनकी नजरो के सामने उसके बेटे को गोली मार दी गयी. मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही. राहुल गाँधी ने पूछा, आप अपने साथ कुछ तो लाई होगी तो उसने मुझे एक फोटो दी.

 रावण का उदाहरण देकर  पीएम पर निशाना साधा

Narendra Modi

राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने पीएम पर निशाना साधते  हुए बोला कि रावण हमेशा दो लोग मेघनाथ और कुम्भकर्ण की सुनता था और उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमित शाह और अडानी की सुनते हैं. राहुल गाँधी ने कहा कि रावण की लंका को हनुमान जी ने नहीं बल्कि के अहंकार ने जलाया था. रावण को राम जी ने नही बल्कि उसके अहंकार ने मारा था .

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘लोग कहते हैं कि ये देश है, कोई कहता है कि अलग-अलग भाषाएं हैं, कोई जमीन, कोई धर्म तो कोई सोना और चांदी की बात करता है. लेकिन सच्चाई है कि यह देश एक आवाज है. इस देश के लोगों की आवाज है। इस देश के लोगों का दर्द है, दुख है, कठिनाइयां हैं. इस आवाज को सुनने के लिए हमें अपने अहंकार को खत्म करना पड़ेगा. तभी हमें इस हिन्दुस्तान की आवाज सुनाई देगी.”

यह भी पढ़ें : राहुल गाँधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- डरने की जरुरत नहीं, आज दिमाग से नहीं…दिल से बोलूँगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *