Rahul Gandhi

नई दिल्ली : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता और जेपीसी जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज भी संसद में हंगामा किया. जिसके कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के कुछ सांसदों ने कागज फाड़कर आसन की ओर फेंक दिए. इसके अलावा कुछ सदस्यों ने आसन के सामने काला कपड़ा भी फहराने का प्रयास किया. जिसे देखते हुए संसद को दो बजे तक के लिए रदद् कर दिया गया.

काले कपड़े में पहुंचे कांग्रेस सांसद

बता दें कि सोमवारी की तरह आज भी कांग्रेस सांसद काला कपड़ा पहनकर संसद पहुंचे. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार पर लगे गौतम अडानी के रिश्तों को लेकर जेपीसी जांच की मांग पर अड़ा हुआ है. कांग्रेस सांसदों के साथ सोनिया गांधी भी काले रंग की साड़ी में संसद पहुंची.

वहीं, संसद की कार्यवाही रद्द होने के बाद कांग्रेस आज जनता के बीच जाने का फैसला किया. कांग्रेस आज देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता रद्द और गौतम अडानी को मुद्दे को लेकर अपनी बातों को रखेगा.

आदेश का तालीम करेंगे- राहुल गांधी

वहीं, इस बीच सरकारी बंगले को खाली करने को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पहली प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने बंगला खाली करने के पत्र का जवाब देते हुए लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- 12 तुगलक लेन में रहते हुए उनकी कई सारे यादें हैं और बतौर सांसद बंगले में रहे लेकिन जो आदेश अब उनको दिया गया है वो उसका पालन करेंगे.

देशभर में आप लगाएगी ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का पोस्टर


एक तरफ जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में रार में मचा हुआ है. वहीं, दिल्ली सरकार भी मोदी सरकार को घेरने में जुटी हुई है. आम आदमी ने 30 मार्च गुरुवार को देशभर में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का पोस्टर लगाने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी पोस्टर को लेकर दिल्ली में खूब हंगामा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 134 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. वहीं, 6 लोगों को हिरासत में भी लिया था.

गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जंतर- मंतर पर प्रदर्शन किया था. जिसमें आप ने 30 मार्च को देशभर में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का पोस्टर लगाने का ऐलान किया था. बता दें कि आम आदमी पार्टी देशभर के अंदर कुल 11 अलग-अलग भाषाओं में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगाएगी.

 

ये भी पढ़ें- उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद और उसके साथियों को उम्रकैद की सजा, पीड़ित परिवार को देना होगा एक-एक लाख का मुआवजा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *