December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राहुल गांधी को वापस मिला सरकारी आवास, बीजेपी ने कहा- यह पीएम मोदी का बड़प्पन हैं

0

कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की सांसद की सदयस्ता (Lok Sabha Membership) बहाल होने के एक दिन बाद ही मंगलवार को उनकों उनका  पुराना सरकारी बंगला आवंटित करने का फैसला किया गया है. बता दे कि इससे पहले अप्रैल महीने में सांसद सदयस्ता चली जाने के बाद से ही राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने सरकारी बंगला खाली कर दिया था और बंगले की चाबियाँ अधिकारियों को सौंप दी थी .बता दें कि 12 तुगलग लेन बंगले में वह 19 वर्ष से रह रहे थे और अब दुबारा इस बंगले में एंट्री करने का अवसर प्राप्त होगा .

कब और क्यों किया था बंगला खाली ?

राहुल गाँधी Rahul Gandhi

सूरत कोर्ट ने 24 मार्च  को मानहानि के एक मामले में राहुल गाँधी को दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. बता दे कि इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ से राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की  सांसद सदयस्ता को रद्द कर दिया गया था . राहुल गाँधी केरल के वायनाड से सांसद थे.

बता दे कि राहुल गाँधी ने 13 अप्रैल 2019 में  कोलार में एक चुनावी  रैली के दौरान की नीरव मोदी ,ललित मोदी ,नरेन्द्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों हैं. इस बयान को लेकर के बीजेपी के पूर्व सांसद पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था. इसके बाद राहुल की सदस्यता गई थी.

सजा पर रोक के बाद वापस मिली सांसद सदयस्ता और सरकारी बंगला

Rahul Gandhi

सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी उपनाम ‘संबंधी मानहानि के मामले में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की सजा पर शुक्रवार को रोक लगा दी गयी थी  और सोमवार को राहुल गाँधी को उनकी लोकसभा सदयस्ता बहल कर दी गयी थी. खबरों के मुताबिक मंगलवार को यह फैसला किया था कि राहुल गाँधी को उनका सरकारी बंगला आवंटित कर दिया जायेगा जायेगा .

सरकारी बंगला खाली करने के बाद कहाँ हुए थे शिफ्ट?

Rahul Gandhi

जब राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) को 3 महीने बाद उनका बंगला वापस मिलने की खबर सामने आई , इस पर राहुल गाँधी का यह बयान आया था कि ‘मेरा घर तो पूरा हिंदुस्तान हैं’. बता दे कि मार्च 2023 में राहुल गाँधी को गुजरात की एक अदालत की तरफ से उनको दोषी ठहराए जाने और लोकसभा सदयस्ता रद्द होने के बाद 22 अप्रैल को उनका लुटियंस दिल्ली में 12 तुगलग मार्ग वाला बंगला भी खाली करवा लिया गया था. बंगला खली करने के बाद राहुल गाँधी ने अपना घर दक्षिण दिल्ली में शिला दीक्षित के एकतीन BHK फ्लैट को अपन नया आशियाना बनाया था .

प्रधानमंत्री  का बड़प्पन

Narednra Modi नरेन्द्र मोदी

सरकारी बंगला मिल जाने के बाद भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi  Kishan) ने कहा की यह तो प्रधान मंत्री का बड़प्पन हैं . आप देखिये भाजपा सरकार की सोच कितने उच्च्विचार हैं. स्टे लगने के बाद भी राहुल गाँधी  को सरकारी बंगला वापस दे दिया . कभी तो आप प्रधान मंत्री (Narendra  Modi) की उनके काम को लेकर तारीफ कर दिया कीजिये .

कांग्रेस का पलटवार

supriya shrinate

रवि किशन के इस बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ( Narendra Modi) अपनी दादी का बंगला दे रहे हैं??? राहुल गाँधी को जो सरकारी बंगला मिल रहा हैं वह प्रधानमंत्री की पैत्रिक सम्पति नही हैं, बल्कि वो संसद को जनता के वोट के मुताबिक मिलता हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार में बड़ा बदलाव, आतिशी हुई ताकतवर, मिले कई अहम मंत्रालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *