September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर करेंगे विदेशी दौरा, क्या इसबार भी देंगे कोई विवादित बयान?

0

Rahul Gandhi Europe Tour : कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सांसदी बहाल होने के बाद उन्होंने विदेश दौरे करने का प्लान किया है. बता दे कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इससे पहले मई के आखिर में अमेरीकी दौरे पर गए थे, जब वह सांसद भी नही थे. उस समय उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. वही इस बार वह यूरोप (Europe) का दौरा करेंगे . 7 सितम्बर से लेकर 11 सितम्बर तक चलने वाले इस यूरोप दौरे में राहुल ब्रुशेल्स में यूरोपीय यूनियन पार्लियामेंट के सांसदों से भी मुलाकात करेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान वह बेल्जियम और फ्रांस में भारतीयों को संबोधित भी कर सकते हैं.

इस साल का तीसरा विदेशी दौरा

Rahul Gandhi

बता दे कि यूरोप का दौरा करने से पहले राहुल गाँधी ने मई के आखिर में अमेरिका (America) का दौरा किया था. तब उनसे उनकी सांसद सदयस्ता छिन गयी थी। उस समय उन्होंने अमेरिका की 10 दिन की यात्रा की थी,  10 दिन के दौरे पर वह सेन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डिसी और न्यू यॉर्क गये थे और भारतीय समुदाय के लोगो के साथ बातचीत की थी. अमेरिका से पहले उन्होंने इसी साल यूके का दौरा भी किया था . राहुल गांधी जब भी विदेशी दौरे पर जाते हैं, तब वहां कुछ ऐसे बयान देते हैं, जिसकी वजह से भारत में हंगामें होते हैं.

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिया था विवादित भाषण

Rahul Gandhi Europe Tour

राहुल गांधी ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एक भाषण दिया था, जाना पर उन्होंने कहा था कि भारत इ लोकतंत्र पर हमा हो रहा है, लोकतंत्र दवाब पर है. उन्होंने यह भी कहा कि वो विपक्ष के एक नेता हैं. लोकतंत्र के लिए जिन संस्थानों में अहमियत जैसे की संसद, नागरपालिका, फ्री प्रेस उन सब पर हमला हो रहा हैं.

बता दे कि यूएस में ऐसे ही राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में दो विचारधारों की लड़ाई चल रही हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि भारत में एक तरफ महात्मा गांधी हैं और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे हैं. जहां महात्मा गाँधी ने अहिंसा का प्रचार और सत्य की खोज की हम उस विचारधारा का पालन करते हैं. वही दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे हिंसक, गुस्सैल और अपने जीवन की वास्तविकता को झेलने में असमर्थ थे .

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में बीजेपी नेता अनुज चौधरी की हत्या, टहलते समय आरोपियों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *