December 4, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Gujarat Assembly Election: राहुल गांधी ने भी लगाई चुनावी वादों की झड़ी, कहा- हमारी सरकार बनी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था की होगी बहाली

0
Rahul Gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों कन्याकुमारी से कश्मीर तक ”भारत जोड़ो यात्रा” पर हैं. इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election) को देखते हुए गुजरातवासियों के लिए वादों का पिटारा खोला है. उन्होंने कहा कि यदि चुनाव के बाद अगर उनकी सरकार बनी तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह इस प्रदेश में भी पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल की जाएगी.

‘बुजुर्गों को आत्मनिर्भर से बनाया निर्भर’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस दौरान बीजेपी की केंद्र सरकार पर कई सारे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि- बीजेपी ने पुरानी पेंशन खत्म कर बुजुर्गों को ‘आत्मनिर्भर’ से ‘निर्भर’ बना दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘पुरानी पेंशन खत्म कर, बीजेपी ने बुजुर्गों को आत्मनिर्भर से निर्भर बना दिया. देश को मजबूत करने वाले सरकारी कर्मचारियों का हक है पुरानी पेंशन.’ बता दें कि इससे पहले आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी गुजरात में अपनी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना की शुरुआत करने की बात कही है.

पार्टी प्रचार अभियान के दौरान किया था ये वादा

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- ‘हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन को बहाल किया है और अगर गुजरात में भी कांग्रेस सरकार आएगी तो पुरानी पेंशन लाएगी.’ बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने गुजरात में पार्टी प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कई वादा किया था. उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर राज्य के किसानों को मुफ्त बिजली देने, 10 लाख नई नौकरियां सृजित करने और 500 रुपये में एलपीजी (रसोई गैस) सिलेंडर देने का वादा भी किया था. राहुल गांधी ने आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की आपूर्ति करने, अंग्रेजी माध्यम के 3000 स्कूल बनाने और लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का भी वादा किया था.

रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया था प्रदर्शन

पुरानी पेंशन योजना बहाल

साल के अंत महीने में गुजरात में विधानसभा का चुनाव (Gujarat Assembly Election) होना है. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसना शुरु कर दिया है. चुनाव के दौरान सभी पार्टियां एक से बढ़कर एक वादे कर रही है. वहीं, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज मंगलवार को अपनी-अपनी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली करने का वादा किया है. बता दें कि राज्य में लाखों रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. हाल ही मे रिटायर कर्मचारियों द्वारा इसी मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया गया था.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal के सामने BJP समर्थकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, देखने लायक था केजरीवाल का रिएक्शन-देखें VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *