Rahul Gandhi

कर्नाटक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज सोमवार 20 मार्च को कर्नाटक के बेलगावी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहली रैली की. इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जहां केंद्र सरकार और उसकी नीतियों पर हमला बोला. वहीं, राज्य के लिए उन्होंने कई बड़ी घोषणाए भी की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत मंच पर अन्य कई नेता मौजूद रहे.

ग्रेजुएट युवा को मिलेगा हर महीने 3,000 रुपये

इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राज्य में अपनी सरकार बनने पर युवा और छात्रों के लिए बड़ी घोषणाए की. राहुल ने ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को 2 साल तक हर महीने 3,000 रुपये देने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि-“केंद्र सरकार बेरोजगारी कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही. इसलिए कांग्रेस पार्टी ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तक हर महीने 3,000 रुपये देगी और डिप्लोमा होल्डर्स को 2 साल तक हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे.”

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस की सरकार बनने पर दस लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही. वहीं, ढाई लाख सरकारी खाली पदों को भी भरे जाने की बात कही. इस दौरान राहुल ने कांग्रेस के पहले से किए वादों को भी दोहराया और कहा कि महिलाओं को हर महीने दो हजार रूपए और गरीब परिवारों को दस किलो चावल मिलेगा.

देना पड़ता है 40 प्रतिशत कमिशन- राहुल

इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक की सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार बताया. उन्होंने कहा कि- “कर्नाटक में बीजेपी की सरकार में यदि आपको अपना कोई भी काम करवाना है तो आपको 40 फीसदी कमिशन देना पड़ता है. राहुल ने कहा कि- यहां पर बीजेपी विधायक के बेटे से 8 करोड़ रुपये मिलते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कि जाती है.”

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि- “हम एक ऐसे भारत का निर्माण करेंगे, जहां गरीबों की आवाज़ का महत्व होगा. जहां ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं होगा.”

 

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला के पिता ने की सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ, कहा- यदि पंजाब में योगी होते तो नहीं होती मेरे बेटे की हत्या

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *