आईपीएल 2023 से पहले नए कोच की तलाश में है पंजाब किंग्स, अनिल कुंबले के साथ नहीं बढ़ाएगी करार

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण यानी कि आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पिछले 3 सीजन से टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है और फ्रेंचाईजी को उनके साथ अनुबंध को आगे बढाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. इसका सीधा मतलब है कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अगले सीजन में नए कोच और नयी जोश के साथ मैदान पर उतरेगी.
नए कोच की तलाश में है पंजाब किंग्स
आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) एक नए कोच की तलाश में है. उन्होंने अनिल कुंबले का मुख्य कोच के तौर पर अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया. रिपोर्ट के अनुसार यह फैसला बोर्ड का है जिसमे टीम के सभी मालिक, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, उद्योगपति मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करण पॉल के साथ-साथ टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन शामिल थे.
अक्टूबर 2019 में टीम के हेड कोच चुने जाने के बाद से कुंबले ने पिछले 3 सीजन में टीम को कोचिंग दी. लेकिन, इस दौरान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. तीनो ही बार पंजाब किंग्स अंक तालिका में छठे पायदान पर रहे और टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना पाई. दो बार कप्तान केएल राहुल थे और इस सीजन में मयंक अग्रवाल थे.
केवल एकबार खेली है फाइनल
आईपीएल के 15 संस्करण बीत चुके हैं और इस दौरान पंजाब किंग्स (पहले किंग्स 11 पंजाब ) (Punjab Kings) केवल 2 बार ही प्लेऑफ में जगह बनाई है. टीम ने केवल एक ही फाइनल खेला है, जो साल 2014 में खेला था और टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी. कुंबले ने 42 मैचों में टीम की कमान संभाली, जिसमें 18 में जीत और 22 में हार का सामना करना पड़ा. उनके नेतृत्व में टीम के दो मैच टाई रहे.
यह भी पढ़ें : जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा एक और इतिहास, अब सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड पर रहेगी नजर