April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब सरकार ने लगाया एनएसए, पिछले चार दिनों से खाक छानती पुलिस के हाथ अभी भी खाली

0
Amritpal Singh

Amritpal Singh Srarch Operation: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के लिए पिछले चार दिनों से पंजाब पुलिस खाक छान रही है. लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ अमृतपाल सिंह का कोई सुराख नहीं लगा है.

गौरतलब है कि 18 मार्च की दोपहर जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर कमालके गांव के पास पुलिस की घेराबंदी देखकर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अपनी मर्सिडीज में फरार हो गया था. जिसके बाद से ही पंजाब पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

अमृतपाल सिंह के खिलाफ लगा एनएसए

https://twitter.com/republic/status/1638073879523475460?s=20

फरार चल रहे ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh)  के खिलाफ पंजाब सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई कर रही है. आज मंगलवार को सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को यह जानकारी दी है . बता दें कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के फरार होने पर देर रात उसके चाचा और उसके ड्राइवर ने खुद को पुलिस के सामने कर दिया था.

दोनों अमृतपाल की मर्सिडीज कार में आए थे जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद पुलिस ने अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल भेज दिया है. अब तक अमृतपाल के पांच साथियों को डिब्रूगढ़ भेजा गया है. इसके साथ ही इन सभी पर पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) भी लगाया गया है.

सीएम मान का राज्य के नाम संदेश

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य के नाम एक संदेश भी दिया है. जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से पंजाब की मौजूदा हालात से नहीं घबराने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि-मेरी खून का हर एक कतरा पंजाब के लिए हाजिर है. कोई भी पंजाब की शांति को भंग नहीं कर सकता है. पंजाब सेफ हाथों में है. पंजाब के लोग बेफ्रिक रहें. उन्होंने कहा कि- पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर कोई इसपर बुरी नजर डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते.

इसके साथ ही सीएम मान ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब की शांति, सौहार्द में खलल डालने को लेकर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही.

 

ये भी पढ़ें- “राफेल के लिए मांगी थी और अब संसद में भी राहुल को मांगनी होगी माफी- बीजेपी”, पात्रा ने कहा- नवाब बनना चाहता है शहजादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *