April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

देश के कई हिस्सों में ‘पठान’ का जमकर विरोध, सिनेमाघरों में तोड़फोड़ और अगजनी के बाद रद्द करना पड़ा कई शो, जानें हालात

0
Pathan protest in many parts of the country

Pathan Release Controversy: तमाम विरोध के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) आज सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि कुछ जगहों पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर, बिहार और हैदराबाद समेत अन्य कई जगहों पर ‘पठान’ का जमकर विरोध देखने को मिल रहा है. इसको लेकर कई सिनेमाघरों में शो को भी रद्द करना पड़ा है. आईए एक नजर डालते हैं फिल्म ‘पठान’ (Pathan) को लेकर विभिन्न जगहों पर हुए हंगामे को लेकर.

इन शहरों में हो रहा है पठान पर विवाद

गौरतलब है कि तमाम जगहों पर हो रहे विवादों के बीच आज 25 जनवरी को कई भाषाओं में ‘पठान’ (Pathan) को रिलीज किया गया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के साथ देश के कई हिस्सों में ‘पठान’ का भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. इंदौर शहर में सिनेमाघरों के बाहर शाहरुख खान की फिल्म को लेकर जमकर नारेबाजी की गई.

इसके साथ ही बड़वानी जिला मुख्यालय के पास विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक टॉकीज में जाकर ‘पठान’ (Pathan) फिल्म के पोस्टर हटा कर उनमे आग लगा दी. बजरंग दल के कुछ कार्यकता फिल्म के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों में घुसकर तोड़फोड़ की. जिसके कारण कई शो को रद्द करना पड़ा है. हालत यह है कि कई सिनेमाघरों के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है.

 

सिनेमाघरों में लगे जय श्रीराम के नारे

इंदौर में सिनेमाघरों में घुसकर हिंदू संगठनों ने फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के सिनेमाघरों में घुसकर जय श्री राम के नारे लगाए और हनुमान चालीसा पढ़े. इतना ही नहीं हिंदू संगठन के लोगों ने हाथ में डंडे लिए शो को रुकवाने की कोशिश की. बिगड़ते हालात देख पुलिस ने सुबह 9 बजे वाला शो कैंसिल कराया.

साध्वी प्राची ने किया विरोध का समर्थन

हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची कई दिनों से फिल्म ‘पठान’ (Pathan)  का विरोध कर रही है. वहीं, अब फिल्म के रिलीज होने पर भी उन्होंने ‘पठान’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्म के हो रहे विरोध की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर कैप्शन में उन्होंने लिखा कि- “पूरा देश पठान का बहिष्कार कर रह है.” इसके साथ उन्होंने जोड़े हुए हाथ और लाल झंडे का इमोजी भी डाला.

बता दें कि फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के साथ शाहरुखान ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जान अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. इसके साथ ही फिल्म में सलमान खान ने कैमियों भी किया है.

 

ये भी पढ़ें- ‘पठान’ के साथ रिलीज हुआ ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीज़र, सलमान खान के अलग-अलग अवतार ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *