गर्लफ्रेंड के साथ पृथ्वी शॉ ने IIFA में बिखेरा जलवा, वायरल हो रहा है विडियो

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 26 मई को अबू धाबी में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड्स के 23वें संस्करण में गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया के साथ पहुंचे.
यह पहला मौका है जब पृथ्वी (Prithvi Shaw) अपनी गर्लफ्रेंड के साथ किसी सार्वजनिक स्थल पर पहुंचे हो. जिसके बाद इसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ग्रीन कार्पेट पर साथ में दिए पोज
View this post on Instagram
Viral Bhayani ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और उनकी गर्लफ्रेंड का विडियो साझा किया है. विडियो में पृथ्वी काले रंग की जैकेट, काली शर्ट, काली जींस और काली टोपी पहने शानदार नजर आ रहे हैं. वही मॉडल और अभिनेत्री निधि तपाड़िया (Nidhi Tapadia) काले रंग की साड़ी में नजर आई. IIFA के ग्रीन कार्पेट पर दोनों ने फोटोग्राफर्स के लिए साथ में पोज दिए.
आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले पृथ्वी एक बड़े विवाद में पड़ गए थे. जब मुंबई के सड़क पर भोजपुरी एक्ट्रेस सपना गिल के साथ उनकी लड़ाई हुई थी. सपना ने उनके ऊपर छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए थे.
IPL 2023 में काफी निराशाजनक रहा प्रदर्शन
IPL 2023 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. टीम की उम्मीदों पर पृथ्वी बिलकुल भी खड़े नहीं उतर पाए. जिसे कारण उन्हें कई मैचों में प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल पायी. पूरे सीजन में पृथ्वी एक ही अर्धशतक लगा पाए और 8 पारियों में कवल 106 रन ही बना पाए.
आईपीएल के इस 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन भी काफी शर्मनाक रहा. टीम प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम थी. एक्सीडेंट के कारण नियमित कप्तान ऋषभ पंत मैदान से दूर थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टीम 14 में से सिर्फ 5 ही मुकाबले जीत पाई और अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही.
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल के तूफ़ान के बाद मोहित शर्मा के पंजे में फँसी मुंबई, गुजरात ने बनायी फाइनल में जगह