Joe Biden

President Joe Biden : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की एक बार फिर जुबान फिसलने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. बता दें कि बाइडेन, अमेरिका के मैसच्युसेट्स में बंद पड़े एक कोयला खदान प्लांट के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने लोगों का संबोधन किया. उनका मकसद जलवायु परिवर्तन को लेकर सरकार के नए आदेशों पर चर्चा करना था. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘उन्हें कैंसर है’.

राष्ट्रपति के बयान से अमेरिका में मचा हड़कंप

President Joe Biden

राष्ट्रपति (President Joe Biden) के बयान के बाद, अमेरिकी मीडिया से लेकर वाइट हाउस तक हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में वाइट हाउस ने स्पष्टीकरण दिया कि राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले उन्होंने ‘स्किन कैंसर ट्रीटमेंट’ कराया था और वे इसी के संदर्भ में बात कर रहे थे. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर उनके इस बयान के वायरल होने बाद, लोग उनकी  सेहत ठीक होने की कामना कर रहें थे.

भूल से कहा कि कैंसर है

व्हाइट हाउस ने अपनी सफाई में कहा कि बाइडेन (President Joe Biden) को कैंसर नहीं हैं. उन्होंने गलती से कह दिया था कि उन्हें स्किन कैंसर है. दरअसल जो बाइडेन जलवायु परिवर्तन की भयावहता को दर्शाने के लिए अपने बचपन की कहानी बता रहे थे, जिसके संदर्भ में उन्होंने कहा-

‘खिड़की पर जमा हुए तेल को हटाने के लिए वाइपर लगाना पड़ता था. यही कारण है कि मुझे, और बहुत से अन्य लोगों- जिनके साथ मैं बड़ा हुआ, कैंसर है और क्यों, सबसे लंबे समय तक डेलावेयर में देश में कैंसर की दर सबसे अधिक थी.’

यह भी पढ़े- केजरीवाल की रद्द हुई सिंगापुर यात्रा, उपराज्यपाल ने नहीं दी परमिशन, बताई यह वजह…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *